IND vs AUS WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया के चार दिग्गज बल्लेबाजों को लंच के पहले पेवेलियन की राह दिखा दी. खेल के पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जलवा रहा वहीं दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय तेज गेंदबाजों में विपक्षी टीम को बैकफूट पर ला दिया. इसी बीच कुछ मिनट के लिए फिल्ड पर सब्सीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर आए अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कमाल करते हुए भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क की विकेट उखाड़ी
दूसरे दिन केस प्रथम सत्र में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी सत्र के आखिर के कुछ मिनटो के लिए फिल्ड पर उपस्थित नहीं थे. उनके सब्सीट्यूट के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) फिल्डिंग करने आए थे. अक्षर ने कुछ मिनटो के अंदर ही अपना काम कर दिया. बेहतरीन फिल्डर माने जाने वाले अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल स्टार्क को रन आउट कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई.
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन
पहले दिन भारतीय टीम को स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने परेशान किया था लेकिन दूसरे दिन खेल शुरु होने के कुछ मिनटों के दौरान ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हो गए. स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया और 121 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हुए तो ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच दे बैठे.
अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं
अक्षर पटेल (Axar Patel) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया प्लेइंग XI में शामिल थे और उन्होंने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थी लेकिन द ओवल की तेज पिच के कारण रविचंद्रन अश्विन के साथ ही अक्षर पटेल को भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है और टीम में सिर्फ एकमात्र स्पिनर के रुप में रविंद्र जडेजा हैं. लेकिन अक्षर पटेल ने अपना काम कर दिया है. जब भी इस टेस्ट की बात होगी अक्षऱ द्वारा किए इस रन आउट का जिक्र जरुर होगा.
ये भी पढ़ें- BREAKING: WTC फाइनल के बीच टीम इंडिया पर लगे बदनामी के दाग, भारतीय खिलाड़ी को अचानक पुलिस ने किया गिरफ्तार