कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस बात से डरे थे अक्षर पटेल, इंटरव्यू में किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस बात से डरे थे अक्षर पटेल, इंटरव्यू में किया खुलासा

कोरोना महामारी का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके चलते अब तक कई टूर्नामेंट  रद्द हो चुके हैं तो वहीं कई टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसमें दुनिया की सबसे बड़ी रोमांचक लीग आईपीएल (IPL) का भी नाम शामिल है. बायो बबल में कोरोना के चलते कई खिलाड़ियों, स्टाफ और कोचों के संक्रमित होने काब 4 मई को इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया था. इसी बीच अक्षर पटेल (Axar patel) ने अपने डर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में हिस्सा लेने से पहले ही कोरोना संक्रमित पाया गया था ये स्पिनर

axar patel

दरअसल कुछ खिलाड़ी जहां बायो बबल में संक्रमित पाए गए थे, तो वहीं कुछ प्लेयर्स अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने से पहले इसकी चपेट में आए थे. इनमें दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar patel) का भी नाम शामिल है. जिनकी कोरोना रिपोर्ट टीम के कैंप से जुड़ने से पहले ही संक्रमित पाई गई थी.

इस वायरस से रिकवर होने में स्पिनर खिलाड़ी को काफी वक्त लगा था. इसके कारण उन्हें 4 मैचों से बाहर रहना पड़ा था. इस लीग के स्थगित होने के बाद उन्होंने पहली बार कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जंग के बारे में एक इंटरव्यू के जरिए खुलासा किया है. उन्होंने ये भी बताया है कि, किस बात को लेकर वो काफी ज्यादा परेशान थे.

करोना पॉजिटिव होने के बाद स्पिनर को सता रही थी इस बात की चिंता

publive-image

दरअसल आईपीएल 2021 के बायो बबल में एंट्री करने से पहले अक्षर पटेल (Axar patel) ने बातचीत के दौरान बताया कि वो किस बात को लेकर चिंता में थे. उन्होंने कहा वो इस बात को लेकर भी उलझन में थे कि, कोरोना महामारी से उबरने के बाद वो कैसा प्रदर्शन करेंगे. स्पिनर ने बताया कि,

"मेरे दिमाग में कई तरह के बातें चल रहे थे. मैं अच्छी फॉर्म में था और फिर अचानक कोविड हो गया. मुझे इस बात की भी फिक्र थी कि, क्या कोरोना का असर मेरी फॉर्म पर पड़ेगा और वायरस से लड़ाई के बाद मेरा शरीर कैसे रिस्पॉन्स करेगा.

पहले मैच में ही, मेरी कोविड रिकवरी की परीक्षा हुई. क्योंकि मैंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर फेंका था. इसके बाद मुझे इस बात की तसल्ली हो गई थी क्योंकि मेरी लय बरकरार थी".

4 मैच से बाहर रहे थे अक्षर

publive-image

कोरोना से उबरने के बाद इस साल आईपीएल में दिल्ली की कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल (Axar patel) को 5वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका दिया गया था. आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में उन्हें सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए चुना गया. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में टीम को जीत दिलाई. इस लीग के स्थगित होने तक उन्होंने 4 मैच खेले थे. इन 4 मुकाबलों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे.

अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021