VIDEO: अक्षर पटेल ने विराट की देखा-देखी में अंगूठी चूमकर मनाया फिफ्टी का जश्न, तो कोहली की छूट गई हंसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: Axar Patel ने विराट की देखा-देखी में अंगूठी चूमकर मनाया फिफ्टी का जश्न, तो कोहली की छूट गई हंसी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के लिए बेहतरीन रही है. उन्हें चारों टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें गेंद से तो नहीं लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी अक्षर (Axar Patel) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

अक्षर ने की विराट की नकल

अक्षऱ पटेल ने 113 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली.  इस सीरीज का ये उनका तीसरा अर्धशतक था जो उन्होंने 95 गेंदों पर लगाया. फिफ्टी लगाने के बाद जिस तरह अक्षर (Axar Patel) ने सेलिब्रेट किया उसके बाद उनपर विराट कोहली (Virat kohli) की नकल करने का आरोप लग रहा है. दरअसल अपना 28 वां शतक पूरा करने के बाद विराट ने अपने गले में पहनी चेन को निकालकर चूमा था.

अक्षर ने भी भी ऐसा ही किया. फिफ्टी पूरा करने के बाद उन्होंने ने भी अपने गले से चेन निकालते हुए चुपके चूम लिया. उसको ऐसा करते देख विराट कोहली की हंसी छूट गई, लेकिन साथ ही में उन्होंने फिर अक्षर को गले से भी लगा लिया। अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634867575472508928?s=20

कोहली ने दी शाबाशी

अक्षर पटेल जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे उससे इस बात का अंदाजा लग रहा था कि वे अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने जा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड मार दिया. शतक से चूकने के बाद अक्षर काफी निराश नजर आए और निराशा में ही पेवेलियन की ओर चले लेकिन तभी पीछे से विराट कोहली (Virat kohli) दौड़ते हुए आए और पीठ पर थपकी देते हुए उनकी बेहतरीन पारी के लिए उन्हें बधाई दी.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634865302222651395?s=20

अक्षर से पीछड़े रोहित और स्मिथ

The Bapu. The Warrior': Twitter Explodes in Excitement as Axar Patel Scores his Third Fifty in BGT 2023

अक्षर पटेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं. अक्षर ने 4 मैचों की 5 पारियों में 88.00 की औसत से 264 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनसे आगे दूसरे नंबर पर कोहली हैं. कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 297 रन बनाए हैं. टॉप स्कोरर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा हैं जिन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 333 रन बनाए हैं.

ये भी पढे़ं- डेब्यू करते ही बर्बाद हो गया इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर, रोहित-द्रविड़ ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका

Virat Kohli axar patel ind vs aus