Axar Patel: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बैजबॉल और स्पिनबॉल के बीच कड़ा रोमांच देखने को मिल रहा है. लेकिन, भारतीय फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज बेदम नजर आए. अब तक मैदान पर स्पिन गेंदबाजी का दमखम देखने को मिला है. हांलाकि कुछ देर तक जॉनी बेयरस्टो ने खूंटा गाड़ने की पिच पर कोशिश की. लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) की जादुई डिलिवरी पर वो चारो खाने चित्त हो गए. उनके इस विकेट का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है.
Axar Patel ने जॉनी बेयरस्टो को किया क्लीन बोल्ड
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. इन सभी विकेटों को चटकाने में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाया. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ बापू भी अच्छी लय में नजर आए. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए ना सिर्फ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को चकमा दिया बल्कि क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान अक्षर की गेंद बल्लेबाज को भी समझ नहीं आई और गेंद अच्छा खासा टर्न लेते हुए विकेटों में घुस गई.
यहां देखें VIDEO
𝗧𝗵𝗮𝘁. 𝗪𝗮𝘀. 𝗔. 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁! ⚡️ ⚡️@akshar2026 with his first wicket of the match 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/liBwODtcrM
बेयरस्टो की पारी 37 रनों पर हुई खत्म
इंग्लैंड की ओर से एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे तब 5वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने पिच पर कुछ टाइम गुजारने की पूरी कोशिश की. वह अपने प्यान में काफी हद तक सफल होते हुए भी नजर आ रहे थे, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्षर पटेल (Axar Patel) को गेंद थमाते हुए बेयरस्टो की रणनीति चोपट कर दिया.
जॉनी बेयरस्टो ने 37 रन बनाकर खेल रहे थे इंग्लैंड की पारी के 33 ओवर में अक्षर ने बेयरस्टो को ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल की. जिसे बल्लेबाज ने डिफेंस करने गए लेकिन गेंद तेजी से बाहर की ओर टर्न हुई और बल्ले के करीब से होती हुई सीधा विकेटों में जा घुसी. इसी के साथ उनकी पारी का अंत हो गया.