अक्षर (कप्तान), संजू (उपकप्तान), पाटीदार, ऋतुराज, खलील.... बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए B टीम इंडिया हुई DONE

Published - 08 Sep 2025, 03:39 PM | Updated - 08 Sep 2025, 03:42 PM

Akshar Captain Sanju Vice Captain Patidar Rituraj Khalil B Team India For Bangladesh T20 Series DONE

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मध्य एशिया कप से पहले लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सीरीज खेली जानी थी। लेकिन राजनैतिक विवाद के चलते सीरीज को टाल दिया गया था। जिसके चलते टीम इंडिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब सीधे एशिया कप 2025 खेलने वाली है।

लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के टीम इंडिया (Team India) लगभग फिक्स हो गई है। पड़ोसी मुल्क के साथ भिड़त के लिए बी लेवल की टीम को अजीत अगरकर भेजने की तैयारी कर सकते हैं। इस टीम की कप्तानी अक्षर पटेल और उप-कप्तानी संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है। कैसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया? जानिए....

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India का बोर्ड ने किया ऐलान, श्रेयस (कप्तान), जुरेल (उपकप्तान), बडोनी, यश ठाकुर, खलील को मौका

बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर कर सकते हैं Team India की कप्तानी

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में वो टीम के उप-कप्तान थे। साथ ही अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। वहींं, विकेटकीपर बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

ईशान किशन की होगी Team India में वापसी?

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। खिलाड़ी को बोर्ड की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी मिल गई है। जिसके बाद अब इस आगामी सीरीज में उनकी टीम में भी वापसी हो सकती है।

IPL में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में प्रियांश आर्या का नाम सबसे आगे हो सकता है। खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के कई शानदार पारियां खेली थी। टीम में अनुभवी और युवा प्लेयर्स को अजीत अगरकर चुन सकते हैं। सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम में संजू सैमसन, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल और खलील अहमद को मौका मिल सकता है।

हालांकि, अभिषेक शर्मा और रजत पाटीदार के प्रदर्शन को देखते हुए वो भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वहीं, युवा खिलाड़ियों की बात करें, तो प्रियांश आर्या, आशुतोष शर्मा, आर साई किशोर, तुषार देशपांडे, अंशुल कंबोज और हर्ष दुबे को टीम में स्थान मिल सकता है।

कब होगी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज?

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच में इसी साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी थी। लेकिन दोनों देशों के मध्य में राजनैतिक स्तर पर चल रहे विवाद के चलते इस सीरीज को रद्द किया गया था। ये सीरीज बांग्लादेश में खेली जानी थी, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा में दिक्कत हो सकती थी। बांग्लादेश बोर्ड द्वारा सीरीज की तैयारी कर ली गई थी।

लेकिन बाद में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विवाद को देखते हुए दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड की सहमति से ये सीरीज रद्द की गई है। लेकिन ये सीरीज अगले साल सिंतबर में आयोजित हो सकती है, ये भी कहा जा रहा है। तब टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी। हालांकि, ऑफिशियली इसका शेड्यूल नहीं आया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संभावित Team India-

डिसक्लमेर- बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अभी टीम और शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है। ये एक संभावित टीम है, इसमें बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कोहली-रोहित ड्रॉप, ईशान-ऋतुराज की वापसी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 15 सदस्यीय Team India

Tagged:

team india Sanju Samson axar patel IND vs BAN ishant sharma
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच में टी-20 सीरीज अगले साल सिंतबर में आयोजित हो सकती है, ऑफिशियली इसका शेड्यूल सामने नहीं आया है।

मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।