अक्षर (कप्तान), ऋतुराज, वैभव, ईशान, अंशुल... 19 तारीख से होने वाले एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 29 Jul 2025, 07:01 AM

Table of Contents
Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार एक के बाद एक खास इवेंट्स में पार्टिसिपेट करना है। इस साल एशिया कप 2025 तो अगले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को पार्टिसिपेट करना है। लेकिन अब इसी दौरान 19 तारीख से एशियन गेम्स की भी शुरुआत होने वाली है। ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है, तो अब एशियन गेम्स में भी टीम इंडिया को अपना प्रभुत्व स्थापित करना है।
पिछली बार ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स (Asian Games) में मेडल हासिल किया था। लेकिन अब इस बार टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है। टीम में गायकवाड़ भी शामिल होंगे, उन्हें उप-कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है। आगामी एशियन गेम्स के लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम, जानते हैं..?
Asian Games में अक्षर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी?

साल 2026 में एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन जापान की राजधानी नागोया में होना है। 19 सितंबर से ये टूर्नामेंट होना तय है। पिछली बार इस इवेंट में भारतीय टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई दिख रही है। ये टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसके चलते भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी स्थान मिल सकता है।
आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्म किया है, जिसके बाद उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है। लेकिन टीम की कप्तानी का भार अक्षर पटेल के हाथ में हो सकता है। उन्होंने इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जहां पर टीम ने अच्छा परफॉर्म किया था। हालांकि, वो अपनी टीम के प्ले-ऑफ का टिकट नहीं दिला सके थे।
वैभव सूर्यवंशी और साई सुदर्शन को मिल सकता है Asian Games में मौका
एशियन गेम्स के लिए सेलेक्टर सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आईपीएल 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साई सुदर्शन को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज का विकल्प होंगे। 22 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। इसी के साथ ही टी-20 टीम के नियमित खिलाड़ी रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और अंशुल कम्बोज भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
ईशान किशन होंगे टीम के विकेटकीपर
भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है। खिलाड़ी लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी दे दी है। अब एशियन गेम्स (Asian Games) में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।
दूसरे विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह को चुना जा सकता है। स्पिनर गेंदबाज दिग्वेश राठी, रफ्तार के मास्टर मयंक यादव पर को भी टीम में स्थान मिल सकता है। खिलाड़ियों ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है।
Asian Games के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल
टीम इंडिया : वैभव सूर्यवंशी, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (कप्तान), दिग्वेश राठी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मयंक यादव, अंशुल कम्बोज, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी : साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, आयुष म्हात्रे
डिसक्लेमर- एशियन गेम्स 2026 (Asian Games) के लिए अभी टीम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन इस टीम में कुछ बदलाव के साथ खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने किया टीम का ऐलान, सुदर्शन-वाशिंगटन बाहर, तो तिलक वर्मा बने कप्तान
Tagged:
Ruturaj Gaikwad team india axar patel Asian Games Asian Games 2026 Asian Games 2026 Scheduleऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर