Axar Patel: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए वो वक्त काफी निराशाजनक रहा था जब विश्व कप टीम में शामिल होने के बावजूद आखिरी वक्त पर उन्हें टीम इंडिया स्क्वॉड से बाहर होना पड़ा था. एशिया कप 2023 के दौरान सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) इंजर्ड हो गए थे और उसी इंजरी की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं बना सके थे. लेकिन अब अक्षर पटेल (Axar Patel) की किस्मत खुल सकती है.
Axar Patel की वर्ल्ड कप में हो सकती है एंट्री
पिछले एक सप्ताह के दौरान टीम इंडिया कैंप में एक ऐसी घटना घटी है जिसके बाद माना जाने लगा है अक्षर पटेल (Axar Patel) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं. 54 वनडे में 481 रन और 59 विकेट ले चुके पटेल को अगर विश्व कप टीम में मौका दिया जाता है तो ये उनके लिए तो बड़ा मौका होगा ही साथ ही टीम इंडिया भी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में मजबूत हो जाएगी. लेकिन सवाल ये है कि उन्हें मौका किसके स्थान पर मिलेगा.
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं अक्षर रिप्लेस
कहते हैं कि किसी का बुरा वक्त दूसरे के लिए अच्छा वक्त लेकर आता है. अक्षर पटेल के साथ भी यही हो सकता है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में अपनी ही गेंद पर फिल्डिंग करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजर्ड हो गए थे. उनके बाएं टखने में चोट लगी थी. वे कब तक फिट होंगे इस पर कोई स्पष्ट खबर नहीं आ रही है और उनकी वापसी की तारीख बढ़ती जा रही है. अगर वे फिट नहीं होते हैं और टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँच जाती है तो फिर उनके स्थान पर अक्षऱ पटेल को मौका दिया जा सकता है.
इस टूर्नामेंट में खेल रहे अक्षर पटेल
इंजरी की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का हिस्सा नहीं बन सके अक्षर पटेल अब पूरी तरह फिट हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की तरफ से खेल रहे हैं. पंजाब खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर उन्होंने अपनी फॉर्म का परिचय भी दे दिया है. ऐसे में अगर उन्हें हार्दिक की जगह मौका मिलता है तो उनकी फॉर्म और फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं रहेगा.
Axar Patel scored 52 in 27 balls in the Syed Mushtaq Ali Trophy. pic.twitter.com/N56WioVqbt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2023
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीएम मोदी के आगे जोड़े हाथ, वर्ल्ड कप 2023 के बीच रखी ये खास मांग