IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को झटका, छीन ली गई कप्तानी, अब ये भारतीय दिग्गज बनेगा दिल्ली का कप्तान!

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024 से पहले Rishabh Pant को झटका, छीन ली गई कप्तानी, अब ये भारतीय दिग्गज बनेगा दिल्ली का कप्तान

Rishabh Pant: आगामी आईपीएल सीजन अगले मार्च के अंत में शुरू होने की संभावना है. इस सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. इस नीलामी से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को झटका लगा है. वह आगामी आईपीएल सीजन से कप्तानी छोड़ सकते हैं. उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कौन हो सकता है वह खिलाड़ी

Rishabh Pant आईपीएल 2024 में नजर आएंगे

Rishabh Pant

मालूम हो कि पिछले साल हुए सड़क कार हादसे के बाद से ऋषभ पंत (Rishabh Pant)क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इस वजह से इस साल आईपीएल समेत कई बड़े टूर्नामेंट नहीं खेले जा सके. लेकिन उनकी वापसी अब आगामी आईपीएल सीजन में हो सकती है. यानी वह आगामी सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं. हालाँकि, वह एक प्रॉपर खिलाड़ी की तरह नहीं बल्कि एक इम्पैक्ट खिलाड़ी की तरह खेलेंगे. RevSport की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. उनकी चोट के कारण फ्रेंचाइजी यह फैसला ले सकती है.

पंत की जगह अक्षर पटेल बन सकते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

Axar Patel Axar Patel

इसे साफ है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंप सकती है. हालांकि टीम के पास डेविड वॉर्नर का विकल्प रहेगा. लेकिन वह उनके साथ आगे नहीं बढ़ेंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कप्तानी में दिल्ली का अतीत बेहद निराशाजनक रहा है. यह पहली बार था कि इस आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली की हालत खराब रही. मालूम हो कि वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते और 10 टीमों की प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर रही.

अक्षर पटेल पिछले सीजन में दिल्ली के कप्तान थे

इस कारण डेविड वॉर्नर को दोबारा दिल्ली कैपिटल्स टीम प्रबंधक कमिटी ये जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. ऐसे में अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं और वॉर्नर को कप्तानी नहीं मिलती है तो अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. आपको बता दें कि अक्षर पिछले सीजन में दिल्ली के उपकप्तान थे. इस साल वह कैप्टन की भूमिका में नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि अक्षर ने पिछले सीजन में दिल्ली के लिए 13 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए थे. इन मैचों में 11 विकेट भी लिए थे.

ये भी पढ़ें : ICC नियमों की उड़ी धज्जियां, टॉस के लिए सिक्के के बजाय इस चीज का हुआ इस्तेमाल, VIDEO हुआ वायरल

axar patel rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024