Ravindra Jadeja: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंर रवींद्र जडेजा इन दिनों टीम इंडिया से दूर हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में हैमस्ट्रिंग का शिकार होना पड़ा था. हालांकि अब जडेजा को रिप्लेस करने के लिए भारतीय टीम में एक खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं. ये खिलाड़ी भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही कमाल कर रहा हैं. आने वाले समय में ये खिलाड़ी जडेजा की जगह टीम इंडिया में लंबे समय तक खेल सकता हैं.
Ravindra Jadeja की जगह मिल सकता है मौका
हाल के दिनों में देखा गया है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते हैं. ऐसे में वे वर्क लोड को सही से मैनेज नही कर पाते हैं और चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसा ही देखनो को मिला, जब उन्होंने पहले मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत को बीच मझदार में छोड़ कर चले गए.उन्हें दर्द के कारण आगामी मैच से बाहर होना पड़ा. ऐसे में अब एक खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकता है, लंबे समय तक जडेजा की तरह भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकता है.
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम इंडिया में स्थाई रूप से मौका दिया जा सकता है. अक्षर टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में अपने बल्ले से 44 और 17 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया था. वहीं दूसरे मैच में भी अक्षर ने 27 और 45 रनों का योगदान दिया था, इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने पहली पारी में 1 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में आने वाले समय में अक्षर, जडेजा की जगह टीम में शामिल हो सकते है.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया था, जहां पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने आखिरी के दो मुकाबले में हिस्सा लेते हुए 4 विकेट अपने नाम किया था. विश्व कप 2023 में भी उन्हें शामिल किया गया था, लेकिन एशिया कप 2023 में चोटिल होने के कारण वे विश्व कप से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’