टीम इंडिया से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जाएगा यह ऑलराउंडर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) फिलहाल सीएसके की तरफ से आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे हैं. वे लगभग एक दशक से इस टीम का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल के बाद जडेजा की नजर टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर है. जडेजा इस विश्व कप में टीम इंडिया स्कवॉड का हिस्सा बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.लेकिन इस दिग्गज ऑलराउंडर को मायूसी हाथ लग सकती है.

Ravindra Jadeja का पत्ता कट सकता है

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का चयन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्रदर्शन के आधार पर होना है.
  • रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई अप्रैल के आखिरी सप्ताह में टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर सकती हैं.
  • टीम के ऐलान से पहले ये खबर आ रही है कि दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का पत्ता कट सकता है.
  • ऐसा होता है तो इंजरी की वजह से टी 20 विश्व कप 2022 नहीं खेल सके जडेजा के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है.

ये भी पढ़ें- “वो किसी से नहीं डरता”, रसल-नरेन नहीं, बल्कि 18 साल के इस खिलाड़ी के फैन हुए श्रेयस अय्यर, 272 रन जड़ने का दिया श्रेय

इस वजह से हो सकते हैं बाहर

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर्स में शुमार है. वे जितनी अच्छी गेंदबाजी करते हैं उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी और फिल्डिंग भी करते हैं.
  • लेकिन उनके आंकड़ों पर गौर किया जाए तो टेस्ट और वनडे फॉर्मेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन वे उस प्रदर्शन को टी 20 में नहीं दोहरा सके हैं.
  • लगभग 18 महीने बाद उन्हें साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में मौका दिया गया था और उपकप्तान बनाया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन साधारण रहा.
  • इसके बाद अफगानिस्तान टी 20 सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. आईपीएल 2024 के शुरुआती 3 मैचों में वे सिर्फ 1 विकेट ले सके हैं. वहीं 53 रन बना सके हैं.
  • इस साधारण प्रदर्शन की वजह से उनका टी 20 विश्व कप से पत्ता कट सकता है. अगर अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर की बात करें तो वे 66 मैचों की 36 पारियों में 480 रन बना सके हैं और 53 विकेट ले सके हैं.
  • गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी उनके विश्व कप से बाहर होने की वजह बन सकती है.

इस ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया जा सकता है.
  • अक्षर जडेजा की तरह ही बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी करते हैं.
  • जडेजा की अपेक्षा टी 20 फॉर्मेट में अक्षर पटेल ज्यादा प्रभावी इसलिए साबित हो सकते हैं क्योंकि पारी की शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं.
  • उनका टी 20 रिकॉर्ड अच्छा रहा है और वेस्टइंडीज में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. टी 20 में जडेजा की स्ट्राइक रेट 125 की है जबकि पटेल की 144 की ये एक बड़ा अंतर है जो पटेल के फेवर में है.
  • अक्षर टीम इंडिया के लिए 52 टी 20 मैचों की 31 पारियों में 361 रन बना चुके हैं वहीं 49 विकेट भी उनके नाम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “हमारी इतनी पिटाई हुई कि…”, KKR के खिलाफ 272 रन कुटवाने के बाद बौखलाए ऋषभ पंत, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

team india ravindra jadeja axar patel T20 World Cup 2024