New Update
अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया के लिए जो योगदान दिया है उसे भूलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। मौजूदा समय में उनकी गिनती विश्व के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में होती है। अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उन्होंने भारत को कई अहम मुकाबले जिताए हैं।
लेकिन अब रवींद्र जडेजा का टीम इंडिया से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है। ऋषभ पंत के भाई ने बल्ले और गेंद से तबाही मचाकर टीम में उनकी (Ravindra Jadeja) जगह के लिए दावेदारी पेश की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा जताते हैं।
Ravindra Jadeja की टीम इंडिया में जगह पर मंडराया खतरा
- भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं किया है।
- रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई अगले हफ्ते तक टीम की घोषणा कर देगी। लेकिन इससे पहले सिलेक्टर्स की नजरें दलीप ट्रॉफी 2024 पर टिकी हुई है।
- क्योंकि इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है। ऐसे में अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से कहर मचाकर टीम में जगह के लिए दावा पेश किया है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में हो सकता है चयन
- इंडिया सी खिलाफ तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। वह अपनी टीम के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों पर 86 रन बनाए।
- अक्षर पटेल ने अपनी इस पारी में छह चौके और छह ही छक्के भी जड़े। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में धमाल मचाया और दो बल्लेबाजों को पवेलीयन वापसी भेजा।
- 30 साल के इस ऑलराउंडर ने ऐसे प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। उम्मीद की जा रही है कि चयनकर्ता उन्हे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका दे सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में हुए थे Ravindra Jadeja फ्लॉप
- कप्तान रोहित शर्मा को भी उन पर काफी भरोसा है। ऐसे में अगर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बांग्लादेश के खिलाफ चुना जाता है तो हालिया प्रदर्शन को देखकर हिटमैन अक्षर पटेल को तवज्जो दे सकते हैं।
- क्योंकि जड्डू (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर आ रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे थे। जबकि अक्षर पटेल ने इस टूर्नामेंट में खूब धमाल मचाया था।
यह भी पढ़ें: “ये इंडिया का बाबर है”, दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल ने बनाए सिर्फ 25 रन, तो सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली