Axar Patel: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे. उन्होंने आखिरी ओवर में बल्ले से जो जलवा बिखेरा उसे सालों साल याद रखा जाएगा. लगातार 2 मैच में 2 शानदार जीत दर्ज कर भारत श्रृंखला अपने नाम कर चुका है.
रविवार को त्रिनिदाद में संपन्न हुए दूसरे मैच ODI में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ने 6 विकेट पर 311 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं लेकिन, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अकेले की बदौलत करिश्मा कर दिखाया. इसी के साथ ही उन्होंने धोनी का एक 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
कैरेबियाई टीम के खिलाफ चला अक्षर का बल्ला
भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से करारी शिकस्त दी और एक बार फिर जीत के नजदीक पहुंचकर कैरेबियाई टीम के विजय पाने का सपना चकनाचूर हो गया. विंडीज मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना चुका था. लेकिन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का कुछ और ही प्लान था. उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 64 रनों आतिशी पारी खेलते हुए मेजबान के मुंह से जीत छीन ली. बाएं हाथ के अक्षर ने महज 35 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और 5 छक्के जड़े.
आखिरी रोमांचक ओवर में छक्का जड़कर दिलाई विजय
पहले मैच की तरह एक बार फिर दूसरे मुकाबले में वही स्थिति देखने को मिली. लेकिन, इस बार चेज़ इंडिया कर रही थी. ऐसे में जाहिर तौर पर रोमांच का तड़का तो लगना तय था. इस मैच के आखिरी ओवर में भारतीय फैंस की जान हलक में अटकी हुई थी. क्योंकि लगभग सभी अहम खिलाड़ी आउट हो चुके थे.
क्रीज पर अक्षर (Axar Patel) के साथ सिराज थे और उन्होंने ये तय कर लिया था कि जीत के लिए बड़े शॉट लगाने जरूरी है. भारत के लिए एकमात्र ओवर बचा था और 6 रनों की दरकार थी. ऐसे में इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने काइल मेयर्स की फुल टॉस गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़ा. इस शॉट ने भारत को जीत दिलाई और सीरीज को टीम इंडिया 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही. भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 12वीं सीरीज पर जीत रही.
Axar Patel ने तोड़ा धोनी का ये पुराना रिकॉर्ड
दूसरे एकदिवसीय मैच में 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ अक्षर ने 64 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में धोनी का 17 पुराना रिकॉर्ड भी तहस-नहस कर दिया है. अपनी पारी में लगाए गए 5 छक्के किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल लक्ष्य में सबसे ज्यादा है.
जबकि धोनी ने साल 2005 में भारत की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऐसा किया था. उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी यूसुफ पठान ने दो बार की थी. साल 2011 में अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाई और अपनी पारी में 3 छक्के जड़े.
Here's the match-winning knock from @akshar2026. His magical batting earned him the Player of the Match title.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/y8xQeUxtK6