भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने कंगारूओं को 2-0 से पछाड़ दिया है। वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह दोनों जीते बहुत अहम थी। वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 फरवरी से 5 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में अगर मेजबान टीम जीत हासिल करती है तो डब्लूटीसी के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसी कड़ी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
Axar Patel बने टीम के उपकप्तान
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर (Axar Patel) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार खेल दिखा रहे है। वह आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले है। वहीं विश्व की सबसे बड़ी लीग शुरू होने से पहले नए कप्तानों की घोषणाओं का सिलसिल भी चालू हो गया है। पंत के चोटिल होने के बात टीम को एक नए कप्तान और उपकप्तान की तलाश थी।
जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के परफॉर्मेंस को देखते हुए अक्षर पटेल को एक जबरदस्त तोहफा दिया है। वह इस साल दिल्ली के उपकप्तान के रूप में मैदान पर उतरने वाले है। दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान की जिम्मेदारी सौपी है।
बॉर्डर गावस्कर में Axar Patel का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के स्टरा हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में संकटमोचन बन कर सामने आए है। उन्होंने अपने बल्ले से सीरीज के शुरू के दोनों मैच में अपने बल्ले से कोहराम मचा के रखा हुआ। उन्होंने 2 मैचो की दो पारियों 158 रन बनाए है।
उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 84 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर एक बड़ी बढ़त से टीम इंडिया को बचाया था। हालांकि, इन दोनों मैचो में उन्हें गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका है। वहीं जड्डू और आर अश्विन की फिरकी ने कंगारू टीम की धज्जियां उड़ा कर दी थी।
यह भी पढ़ें - भारत छोड़ अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे एमएस धोनी! इस खास शख्स की बात मानकर ले सकते हैं फैसला