"ऋषभ भाई होते तो...", दिल्ली के बुरे हाल को लेकर डेविड वॉर्नर पर भड़के अक्षर पटेल, ऋषभ पंत को याद कर हुए भावुक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
दिल्ली के बुरे हाल को लेकर डेविड वॉर्नर पर भड़के अक्षर पटेल, ऋषभ पंत को याद कर हुए भावुक

अक्षर पटेल: डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। मौजूदा संस्करण के 12 मुकाबले खेले चुकी इस टीम ने अब तक चार जीत ही हासिल की है। ऐसे में टीम के इस प्रदर्शन ने फैंस को खासा निराश किया। इसी बीच दिल्ली के धाकड़ खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कप्तान वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उनका मानना है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी किसी भारतीय खिलाड़ी के हाथों में सौंपनी चाहिए थी।

डेविड वॉर्नर को लेकर अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

अक्षर पटेल

दरअसल, बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी किसी भारतीय खिलाड़ी के हाथों में सौंपनी चाहिए थी। उन्होंने कहा,

"मैं जब से दिल्ली कैपिटल्स में आया हूं यह सबसे खराब सीजन है। हमारे खिलाड़ी इंजर्ड होते रहे, हमारा कप्तान हमारे साथ नहीं था। भारतीय कप्तान होता तो उसे घरेलू क्रिकेटरों के बारे में बेहतर पता रहता है। योगदान देकर अच्छा लगा लेकिन हम जीतते तो ज्यादा अच्छा होता। हम अगले साल बेहतर करने की कोशिश करेंगे।"

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स

publive-image

इंडिया प्रीमियर लीग का 16वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। अभियान शुरू होने से पहले टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जिसकी वजह से वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके। लिहाजा, उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में सौंपी गई। हालांकि, डीसी का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में बेहद ही खराब रहा है। टीम ने 12 में से महज चार ही मुकाबले जीते। जिसकी वजह से वह प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

अक्षर पटेल PBKS vs Dc IPL 2023 PBKS vs DC 2023