शिवम दुबे या यशस्वी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने पक्की कर ली T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह, अगरकर हर हाल में देंगे मौका
Published - 15 Jan 2024, 06:25 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-2-0 सीरीज़ खेल रही है, जिसका आगाज़ 11 जनवरी से हो चुका है. अब तक सीरीज़ में दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने दोनों ही मैच को अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है. सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को होना है.
इस सीरीज़ में शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जायसवाल और दुबे ने नहीं बल्कि एक शानदार खिलाड़ी ने अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
दरअसल शिवम दुबे और यशस्वी ने अब तक खेले गए अफगानिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. दुबे ने दोनों ही मैच में अर्धशतक जमाया है, जबकि यशस्वी चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल सके थे. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमा दिया था. हालांकि इसके बावजूद भी इन दो खिलाड़ी का टी-20 विश्व कप खेलना पक्का नहीं हुआ है. लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel ) को टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.
शानदार प्रदर्शन से किया प्रभावित
टीम से हुए थे बाहर
विश्व कप 2023 के लिए भी अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि वे एशिया कप 2023 में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें विश्व कप 2023 से भी हाथ धोना पड़ा था. उनकी जगह पर आर अश्विन को मौका दिया गया था, लेकिन वे टी-20 विश्व कप 2024 से पहले अपने आप को पूरी तरीके से फिट रखना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: 29 चौके-20 छक्के, इंदौर में दुबे-जायसवाल का भौकाल, अफ़ग़ानियों का बुरा हाल, भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा T20
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से हमेशा के लिए बाहर करने की हार्दिक पांड्या ने रची साजिश, खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट