अक्षर-पड्डीकल IN, रेड्डी-साई OUT, दिल्ली टेस्ट में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Published - 03 Oct 2025, 11:48 AM | Updated - 03 Oct 2025, 11:55 AM

Table of Contents
Team India : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चुका है। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। उसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुका है। जिसमें अक्षर और पड्डीकल को जगह मिल सकती है, जबकि साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं कैसा होगा दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन?
अहमदाबाद में खेला जा रहा है पहला टेस्ट
एशिया कप 2025 का ख़िताब जीतने के बाद भारतीय टीम अपनी घरेलू सरज़मीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में हुई। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली हैं।
पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी की और वेस्टइंडीज की पहली पारी को मात्र 162 रनों पर समेट दिया। भारत की और से मोहम्मद सिराज ने चार , जसप्रीत बुमराह ने तीन , कुलदीप यादव को दो और वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला।
जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। टीम इंडिया (Team India) के पास बल्लेबाज़ी में गहराई के साथ साथ शानदार अनुभव भी है जो टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुचाने का माद्दा रखते हैं। भारतीय टीम की नज़र बड़े स्कोर बनाने पर टिकी हैं और वेस्टइंडीज पर दूसरी पारी में दबाव बनाने का मौका भी मिलेगा।
पहले टेस्ट में Team India की प्लेइंग XI
पहले टेस्ट मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर्स पर खासा भरोसा जताया था। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उपकप्तान रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ-साथ स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को सौंपी गई। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिला, जबकि पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बतौर ओपनर पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आये , तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन उतरे और चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी संभाली। विकेटकीपिंग की कमान ध्रुव जुरेल को दी गई।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए गए खिलाड़ियों में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, विकेटकीपर नारायण जगदीशन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम रहा। ये खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, लेकिन पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया।
दिल्ली में खेलेगी Team India सीरीज का दूसरा टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय टीम की नज़र पहले टेस्ट में जीत दर्ज़ करने के साथ साथ दूसरे टेस्ट जीतने पर होगी , ताकि भारत इस सीरीज को जीतने के साथ साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऊपर के स्थान पर काबिज़ होने पर टिकी हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 -27 साइकिल में भारत ने अपनी पहली सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड की सरज़मीं पर खेली गयी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 2 -2 की बराबरी पर खत्म किया था।
दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन!
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ने भारतीय प्लेइंग XI की तैयारी कर ली है। दूसरे टेस्ट में दिल्ली की पिच पर स्पिन गेंदबजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त स्पिनर को खिला सकती हैं।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) तीन स्पिनर और साथ में नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में एक तेज़ गेंदबाज़ आलराउंडर के रूप में खेल रही है। तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट नीतीश कुमार रेड्डी की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता हैं।
उसके अलावा टीम में साई सुदर्शन की जगह देवदत्त पड्डीकल को प्लेइंग XI में मौका मिल सकती है। साई सुदर्शन ने पिछले कुछ परियों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया जबकि दूसरी ओर देवदत्त पड्डीकल ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं ऐसे में टीम उनको प्लेइंग XI में मौका मिल सकता हैं।
दिल्ली टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार हैं :
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डीकल, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6.... 20 ओवर में 416 रन, एक बल्लेबाज ने अकेले ठोके 300 रन, टी20 क्रिकेट में बने असंभव से रिकॉर्ड
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।