अक्षर-गिल-हार्दिक? सुलझ गई पूरी गुत्थी, एशिया कप 2025 में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उप-कप्तान

Published - 13 Aug 2025, 03:06 PM | Updated - 13 Aug 2025, 03:14 PM

Team India ,  Asia Cup 2025 , Hardik Pandya, Axar Patel , Shubman Gill.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार के कंधों पर होगी। ऐसी चर्चा थी कि चोट के कारण वह यह भूमिका नहीं निभाएंगे। लेकिन यह लगभग तय हो गया है। सूर्य कप्तान की भूमिका में होंगे। लेकिन उप-कप्तान की भूमिका को लेकर अभी कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है।

उप-कप्तान की दौड़ में कुल 3-3 खिलाड़ी हैं। इनमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शुभमन गिल का नाम शामिल है। अब इन तीनों में से कौन उप-कप्तानी जीत सकता है। आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं।

Asia Cup 2025 में भारत का उप-कप्तान कौन होगा?

शुरुआत हार्दिक पांड्या से करते हैं। टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को इस प्रारूप में कप्तान माना जा रहा था। लेकिन बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी सूर्या को दे दी। इसके बाद हार्दिक का किसी भी सीरीज में कप्तानी या उप-कप्तान की भूमिका नहीं दी गई। इसलिए, सितंबर में होने वाले टीम इंडिया के मुकाबले में बीसीसीआई शायद ही हार्दिक को उप-कप्तानी दे।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले इस स्टार बल्लेबाज ने हमेशा के लिए छोड़ा देश, स्कॉटलैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला

अक्षर पटेल और शुभमन गिल के बीच चर्चा

इसलिए हार्दिक पांड्या का नाम उप-कप्तानों बन सकते वाली सूची से बाहर होता है। अब केवल अक्षर पटेल और शुभमन गिल के पास ही उपकप्तानी का विकल्प बचा है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले साल से ही सूर्या के साथ अक्षर को उप-कप्तान बनाया हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ही वह इस भूमिका में हैं।

वही टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय होने के कारण गिल आखिरी वनडे में नहीं खेल पाए थे, लेकिन बीसीसीआई शुभमन गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहा है। इसका अंदाजा इस तरह लगाया जा सकता है। भारतीय बोर्ड ने उन्हें सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे की उप-कप्तानी दी थी। उसके बाद उन्हें टेस्ट की पूर्ण कप्तानी सौंपी गई। इसके अलावा, एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी उनकी वापसी तय मानी जा रही है।

शुभमन गिल बन सकते हैं उप-कप्तान

यही सब कारणों के चलते अनुमान है बीसीसीआई शुभमन गिल को एशिया कप (Asia Cup 2025) में चुन रहा है और कप्तानी दे सकता है। अगर बीसीसीआई उन्हें कप्तानी नहीं देता है, तो वह उनका चयन भी नहीं करेगा। लेकिन हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं।

उनके अनुसार, गिल को सितंबर में होने वाले टूर्नामेंट में चुना जा सकता है। साथ ही, बीसीसीआई उन्हें उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी देकर भविष्य के लिए कप्तान के तौर पर तैयार करने पर भी विचार करेगा।

शुभमन गिल का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के उप-कप्तान हो सकते हैं, तो शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 21 मैच खेले हैं और 30 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 126 रन था।

मैचपारीनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
21212578126*30.42139.2713

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्धि कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के मैच

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
10 सितंबर 2025, बुधवारभारत बनाम यूएईशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर 2025, रविवारभारत बनाम पाकिस्तानशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर 2025, शुक्रवारभारत बनाम ओमानशाम 7:30 बजेशेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

ये भी पढिए : एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया, 16 सदस्यीय दल में कोहली, रोहित, केएल, बुमराह....


Tagged:

shubman gill team india hardik pandya axar patel Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

नहीं, एशिया कप हर दो साल में एक बार एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा किया जाता है।

आठ