भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच भी आज कोलंबो में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) बहुत जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ की अच्छी पारियों के दम पर टीम इंडिया अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी।
भारत की पूरी टीम बारिश से बाधित मैच में 47 ओवरों में 225 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोये। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने सिर्फ छह विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। आज अंतिम मैच खत्म होते ही श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया। भले ही श्रीलंका की टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) को उनकी नाबाद पारी के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Avishka Fernando ने कहा, हमारे पास है अच्छी युवा टीम
वर्षा से बाधित सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक (76 रन) लगाकर टीम को जीत दिलवाने वाले सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा,
"अगर हमने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो हम श्रृंखला जीत सकते थे। मैं आज प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए बहुत खुश हूं। इंग्लैंड दौरे के बाद, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया और इससे मदद मिली। हमारे पास एक बहुत ही युवा पक्ष है और मुझे विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
दो दिन बाद शुरू होगी टी20 सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली। श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम के दिए गए 226 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद इन दोनों ही टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरिज भी शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 29 जुलाई को खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह कुल आठवीं सीरीज है। जिसमें से छह सीरीज भारत ने जीती हैं और 1 सीरीज ड्रा रही है।