IPL 2021 खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में आई बुरी खबर, Avi Barot का कम उम्र में हुआ निधन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Avi Barot Dies at 29 | Saurashtra | BCCI

IPL 2021 खत्म होते ही क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान अवि बरोट (Avi Barot Dies) ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. महज 29 साल के रहे इस खिलाड़ी के निधन की खबर ने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. क्रिकेट जगत ही नहीं बल्कि फैंस को भी इस जानकारी के बाद बड़ा धक्का लगा है. रवि बरोट (Avi Barot) के निधन के पीछे की वजह भी सामने आई है.

महज 29 साल की उम्र में खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा

Avi Barot Dies Avi Barot Dies

दरअसल बताया जा रहा है कि, दिल का दौरा पड़ने से महज 29 साल की बहुत ही कम उम्र में इस खिलाड़ी का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही क्रिकेट बिरादरी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाम वसीम जाफर समेत कई खिलाड़ियों ने शोक भी जताया है. इसकी जानकारी खुद सौराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड (एससीए) ने दी है. इस दिवंगत खिलाड़ी के करियर की बात करें तो वह हरियाणा और गुजरात का भी प्रतिनिधित्व कर चुके थे.

इसी साल अवि बरोट (Avi Barot) टी20 क्रिकेट में तूफानी शतक भी ठोका था. साल 2011 में बीसीसीआई के क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे इस खिलाड़ी के निधन को लेकर हर को हैरान है. इस साल की शुरुआत में गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में 53 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के की जड़कर उन्होंने  122 रन की शतकीय पारी खेली थी.

ऐसा रहा क्रिकेटर का घरेलू करियर

Under-19 Captain Under-19 Captain-BCCI

वह साल 2019-20 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र टीम के मेंबर भी थे. जिसने बंगाल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अवि बरोट (Avi Barot) सौराष्ट्र के लिए 21 रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं. इसके साथ ही इसी टीम की ओर से उन्होंने 17 लिस्ट-ए और 11 डोमेस्टिक टी20 मैच खेले थे. इसके अलावा उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में 38 फर्स्ट क्लास मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेले थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 1547 रन बनाए. इस पारी में एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.

लिस्ट ए में उन्होंने 8 अर्धशतकों की मदद से 1030 रन बनाए थे. टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक हैं. लेकिन, उसी बीच आई उनके निधन की खबर ने उनके जानने वालों को बड़ा सदमा दे दिया है. जिस पर यकीन करना मुश्किल है. हाल ही में एससीए के अध्यक्ष जयदेव शाह ने अवि बारोट के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि,

'सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में हर कोई सौराष्ट्र के शानदार क्रिकेटर के असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी है. 15 अक्टूबर 2021 की शाम को दिल का दौड़ा पड़ने से उनका निधन हो गया.'

wasim jaffer