W,W,W,W... टीम इंडिया से बाहर चल रहे आवेश खान बने बल्लेबाजों का काल, रणजी क्वार्टर फाइनल में विकेट पर विकेट लेकर काटा बवाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
W,W,W,W... टीम इंडिया से बाहर चल रहे Avesh Khan बने बल्लेबाजों का काल, रणजी में विकेट पर विकेट लेकर काटा बवाल

Avesh Khan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) पिछले साल मैन इन ब्लू में नजर आए थे. उसके बाद बाहर ही चल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रहे आवेश खान के साथ अनदेखी की जा रही है. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Avesh Khan ने रणजी में काटा बवाल

publive-image Avesh Khan

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) का कारवां अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर गया है. इस टूर्नामेंट का चौथा चौथा क्वार्टर फाइनला मध्य प्रदेश औरर आंध्र (Madhya Pradesh vs Andhra, 4th Quarter Final) के बीच खेला जा रहा है. MP की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों पर ही सिमट गई.

मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे आवेश खान (Avesh Khan) ने कम स्कोर का बचाव करने में अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. खबर लिखे जाने तक 9 ओवर गेंदबाजी की. हैरत की बाद यह कि इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन किए, उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 2.67 की इकॉनॉमी से महज 24 रन खर्च किए. इस दौरान आवेश 2 विकेट लेने भी सफल रहे.

टेस्ट में डेब्यू करने लिए अभी और करना होगा इंतजार

Avesh Khan Avesh Khan

आवेश खान (Avesh Khan) टीम इंडिया के उबरते तेज गेंदबाजों में एक है. जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर साल 2022 में भारतीय टीम में जगह बनाई. भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके आवेश खान का टेस्ट में मौका नहीं मिल सका है.

रणजी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मुकेश कुमार और आकाश दीप का सिलेक्शन हुआ है. ऐसे में आवेश खान को भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आवेश ने 41 मैच खेले हैं. जिनकी 72 पारियों में 158 विकेट ले चुके हैं. 8 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लेने का करिश्मा भी कर चुके हैं. सफेद बॉल क्रिकेट में उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलने के लिए थोड़ा ओर इंतजार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेसरफराज के बाद भाई मुशीर खान ने रणजी में मचाया बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में तूफानी शतक ठोक बचाई रहाणे की लाज

Aavesh Khan Madhya Pradesh vs Andhra Ranji trophy 2024