भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) का दबदबा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में बखूबी देखने को मिला. आवेश खान पर मेगा नीलामी के दौरान कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई, टीमों में ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन अंत में बाज़ी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मार ली. लखनऊ ने आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान आवेश खान को 10 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. ऐसे में अब आवेश (Avesh Khan) की पूर्व फ़्रेंचाइज़ी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत काफी ज़्यादा भावुक हो गए.
Avesh Khan के जाने से ऋषभ पंत हुए भावुक
आपको बता दें कि आवेश खान (Avesh Khan) पिछले कुछ सालों से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे और असल मायनों में आवेश को अच्छा गेंदबाज़ बनाने में दिल्ली कैपिटल्स की बहुत बड़ी भूमिका है. इसी के साथ आवेश खान का प्रदर्शन पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए सांतवें आसमान पर रहा था. उन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में कुल 24 विकेट लिए थे और साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ भी थे.
आवेश दिल्ली के प्रमुख गेंदबाज़ों में से एक थे, अब उनके जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भावुक हो गए और फिर आवेश ने बताया कि दिल्ली से उनके जाने पर पंत ने उनसे क्या कहा. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) ने कहा कि,
“मैं रिकी पोंटिंग एंड कंपनी को काफी मिस करूंगा. दिल्ली कैपिटल्स से मेरा एक भावुक नाता है. हमारी फ्लाइट जब कोलकाता में लैंड हुई तो मैं पंत से मिला उसने मुझे गले लगाया और कहा, ‘सॉरी ले नहीं पाए.’ क्योंकि उनके पास ज्यादा रकम बची नहीं थी और उन्हें बाकी के खिलाड़ी भी खरीदने थे. जब मैंने बाद में नीलामी देखी तो देखा कि उन्होंने मेरे लिए आखिरी बोली 8.75 करोड़ की लगाई थी, लेकिन फिर लखनऊ ने आखिरी बोली लगा दी. पंत के साथ वो काफी भावुक पल थे. हम अंडर-19 में साथ में खेले हैं. हम मैच के बाद हमेशा साथ में बैठते हैं.”
आवेश खान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिकने का बताया अनुभव
आवेश खान का मानना था कि उनको आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान 7 करोड़ मिल जाएंगे. वहीं जिस समय ऑक्शन चल रहे थे वे उस समय फ्लाइट में थे और मेगा ऑक्शन को लाइव नहीं देख सकते थे. ऐसे में वो बहुत नर्वस थे की उन्हें कोनसी फ़्रेंचाइज़ी कितने में खरीदेगी. आवेश खान (Avesh Khan) ने बताया कि
“मैं उस समय फ्लाइट में था और मुझे उम्मीद थी कि मुझे सात करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन चूंकि में फ्लाइट में था, मैं नीलामी को लाइव नहीं देख सका था. मैं इस बात को सोचकर नर्वस हो रहा था कि कौनसी टीम मुझे खरीदेगी और कितने में. फ्लाइट से उतरने के बाद जब मुझे पता चला कि लखनऊ ने मुझे खरीद लिया है तो मैं पांच सेकेंड के लिए जाम हो गया था. लेकिन फिर चीजें सामान्य हो गईं. मैंने कहा ठीक है.”