SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाइनट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड' दिया गया है। सोमवार की रात को नवी मुंबई के डिवाई पाटील स्टेडियम में खले गए लखनऊ बनाम हैदराबाद (SRH vs LSG) मुकाबले में आवेश खान (Avesh Khan) ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके फलस्वरूप लखनऊ ने 170 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 157 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 12 रनों से मुकाबले में जीत हासिल की।
Avesh Khan ने 24 रन देकर झटके 4 विकेट
टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही हो, लेकिन कप्तान के. एल राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों की बदोलत टीम ने 169 रन बनाए। हालांकि ये स्कोर मैच के जीतने लायक नहीं था, लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने आसान सा लगने वाले रेन चेज में हैदराबाद के बल्लेबाजों के पसीने छुटवा दिए। खासकर आवेश खान (Avesh Khan) ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसके चलते उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' खिताब दिया गया है।
Avesh Khan के एक ओवर से पलटा मैच का रुख
आवेश खान (Avesh Khan) ने अपने पहले और दूसरे ओवर में ही विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता नापने पर मजबूर कर दिया था। यहां से उन्होंने हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद आवेश ने अंत के ओवर में घातक नजर आ रहे निकोलस पूरन को आउट किया और अगली ही गेंद पर सिक्स मशीन कहे जाने वाले अब्दुल समद को भी चारों खाने चित किया।
उनके इसी एक ओवर ने मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया था। लेकिन मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद आवेश (Avesh Khan) ने केन विलियमसन के विकेट के बारे में चर्चा करते हुए कहा,
मेरी योजना हमेशा यही होती है कि मैं पावर प्ले और अंत केओवरों में कैसे विकेट ले सकता हूं। मैं केन विलियमसन को आउट करने के लिए धीमी गति की गेंद फेंकना चाहता था क्योंकि हमें लगा कि गेंद पिच की सतह को पकड़ रही थी। इसके साथ ही मैं हमेशा डॉट गेंद करने और यॉर्कर लेंथ पर हिट करने की कोशिश करता हूं। मुझे हमेशा कप्तान और सहयोगी स्टाफ से काफी समर्थन मिलता है और मैं इसी लय के साथ आगे भी गेंदबाजी करना चाहता हूं।"