Avesh Khan Net Worth: आवेश खान की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

Published - 23 Jul 2024, 12:41 PM

Avesh Khan

आवेश खान भारत के उभरते हुए स्टार क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य माना जाता है. आवेश खान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेश खान के पास लगभग 25 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी सालाना आय करीब 10 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.

2024 में आवेश खान की कुल संपत्ति कितनी है?

नाम आवेश खान
कुल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये
उम्र 27 साल
डेट ऑफ बर्थ 13 दिसंबर 1996
जन्म स्थान इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
भूमिका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
वेतन 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष (बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड सी)
ब्रांड एंडोर्समेंट Flair Media Group and BLITZPOOLS.

आवेश खान बीसीसीआई सैलरी (Avesh Khan BCCI Salary)

Avesh Khan
Avesh Khan

फरवरी 2024 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी नवनीतम केंद्रीय अनुबंधों के अनुसार, 2023-24 सत्र के लिए आवेश खान को ग्रेड सी श्रेणी के तहत अनुबंध मिला है. जिससे उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है. इसके अलावा, वह भारत के लिए खेले जाने वाले प्रत्येक वनडे के लिए 6 लाख और टी20I के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस के रूप में कमाते हैं.

आवेश खान आईपीएल सैलरी (Avesh Khan IPL Salary)

2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था. अगले साल, इसी कीमत पर आवेश को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया. हालांकि, 2024 आईपीएल नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रुपये में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड किया. आवेश खान आईपीएल से अब तक लगभग 33 करोड़ रुपये कमाए हैं.

आवेश खान ब्रांड एंडोर्समेंट (Avesh Khan Brand Endorsement)

Avesh Khan
Avesh Khan

आवेश खान ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. वह फ्लेयर मीडिया ग्रुप और भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म BLITZPOOLS का प्रचार करते हैं.

आवेश खान का घर (Avesh Khan House)

आवेश खान के पास इंदौर में एक आलीशान घर हैं, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. हालांकि, इस घर की कीमत की जानकारी नहीं है. इसके अलावा, अवेश खान के पास देश भर में कई रियल-एस्टेट संपत्तियां हैं.

आवेश खान कार कलेक्शन (Avesh Khan Car Collection)

Avesh Khan
Avesh Khan

आवेश खान का कार कलेक्शन काफी छोटा है. हालांकि, उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं, जिसमें एक मर्सिडीज एसयूवी भी शामिल है.

Tagged:

avesh khan