Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं. अभी तक भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. सीरीज का चौथा मैच कल रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा. इसके बाद ये सिलसिला ख़त्म हो जाएगा. सीरीज खत्म होने के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया का एक खिलाड़ी संन्यास ले लेगा. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
आवेश खान को Hardik Pandya की कप्तानी में मिली में जगह
दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आवेश खान है. मालूम हो, करीब एक साल बाद आवेश खान को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) की कप्तानी में टीम इंडिया में जगह मिली है. आपको बता दें कि आवेश ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच एशिया कप 2022 में खेला था.
एशिया कप 2022 में तेज गेंदबाज आवेश खान टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए थे. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 रन फेंके और केवल 1 विकेट लिया। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में मौका मिला है. लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया है.
चौथी और पांचवे मैच में मौका नहीं मिलेगा
वहीं, आने वाले दो मैचों में भी आवेश खान को मौका मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाले दोनों मैच जीतने होंगे. इसके साथ ही टीम इंडिया के दोनों गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में ऐस में पूरी संभावना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चौथे और पांचवें मैच में गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करेंगे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आवेश खान को आने वाले मैचों में भी मौका नहीं मिलेगा.
आवेश खान का ऐसा रहा है अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर
आवेश खान के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं. इन टी20 मैचों में आवेश खान ने 9.11 की इकोनॉमी से रन देते हुए 13 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 3 विकेट हैं. आपको बता दें कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी. लेकिन वह टीम इंडिया में लगातार फ्लॉप रहे और आईपीएल जैसा खेल नहीं दोहरा सके.
ये भी पढ़ें: चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज