T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ टूरिस्ट बनकर गया है ये भारतीय खिलाड़ी, 1 मैच भी खेल लेगा तो होगी किस्मत  

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में सिर्फ टूरिस्ट बनकर गया है ये भारतीय खिलाड़ी, 1 मैच भी खेल लेगा तो होगी किस्मत  

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में अभ्यास कर रहे हैं। इस मेगा इवेंट में मेन इन ब्लू का पहला मैच 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होगा। भारत के मैच से पहले एक खिलाड़ी को टीम में मौके नहीं मिलने के कयास लगाए जा रहे है।

इस बात की बहुत कम संभावना है कि भारतीय टीम से इस खिलाड़ी को आगामी आईसीसी इवेंट में खेलने का मौका मिले। उम्मीद है कि यह खिलाड़ी सिर्फ मार्की टूर्नामेंट में बेंच गर्म करता नजर आएगा। अगर यह खिलाड़ी सिर्फ 1 मैच भी खेलता है तो यह बड़ी बात होगी। ऐसा क्यों कहा जा रहा है, आइए आपको बताते हैं। साथ ही आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं

इस खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 के लिए मौका नहीं मिलेगा

  • आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
  • साथ ही 4 अन्य खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मौका मिला है।
  • आईसीसी के नियमों पर गौर करें तो किसी भी रिजर्व खिलाड़ी को मौका नहीं मिलता है।
  • उन खिलाड़ियों को तभी मौका मिल सकता है, जब मुख्य 15 खिलाड़ियों में कोई चोटिल हो जाए। उस स्थिति में रिजर्व खिलाड़ी को मुख्य टीम में खिलाया जा सकता है।

आवेश खान को मौका मिलना मुश्किल

  • अगर भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के रिजर्व खिलाड़ियों की बात करें तो रिंकू सिंह और शुभमन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका मिल सकता है।
  • ध्यान रहे इन्हें भी मौका तब मिलेगा, जब मुख्य टीम में कोई चोटिल होगा। अगर खलील अहमद और आवेश खान की बात करें तो खलील टीम में जगह बना सकते हैं।
  • लेकिन आवेश खान को मौका मिलना मुश्किल है। आपको बता दें कि आवेश खान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
  • खलील शानदार फॉर्म में हैं और बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, जिसके चलते उन्हें तरजीह मिल सकती है।

आईपीएल 2024 में आवेश खान का प्रदर्शन

  • इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर आवेश खान को मौका मिलता भी है तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा।
  • उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में आवेश खान ने 16 मैचों में 27 की औसत और 10 की इकॉनमी से कुल 19 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : इन 2 भारतीय खिलाड़ियों से खौफ में पाकिस्तान, T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खुद कर दिया सरेंडर, दिग्गज ने बताई वजह

team india avesh khan T20 World Cup 2024