IND vs WI: Avesh Khan ने डेब्यू मैच के बाद बताया दिल का हाल, कोच द्रविड़ और रोहित को लेकर कही ये खास बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
Avesh Khan

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. 2-0 से पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम ने इस मैच में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया. आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे आवेश (Avesh Khan) लम्बे समय से टीम इंडिया का हिस्सा है. लेकिन, इस दौरान उन्हें अभी तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

डेब्यू की जानकारी सुनने के बाद नर्वस थे आवेश

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया 17 रनों से जीत हासिल करने में तो सफल रहा, लेकिन युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के लिए उनका डेब्यू मैच कुछ ख़ास नहीं रहा. आवेश ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च किये और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.

मैच के आवेश ने माना कि, जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में वह डेब्यू करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें सहज बनाए रखा.

रोहित भाई ने मेरा सपोर्ट किया: आवेश खान 

Avesh Khan

आवेश (Avesh Khan) ने मैच के बाद घरेलू क्रिकेट के अपने साथी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) के साथ बातचीत में बताया कि, जब उन्हें इस मैच में अपने इंटरनेशनल डेब्यू करने की जानकारी मिली तो वो थोडा नर्वस हो गए थे. क्योंकि जिस चीज के लिए उन्होंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह उन्हें मिलने जा रही थी. आवेश ने कहा,

रोहित भाई  ने मेरा सपोर्ट किया. राहुल सर ने मुझसे अपने डेब्यू मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिये कहा. यह दिन दोबारा नहीं आने वाला था और इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया. यह बहुत अच्छा अहसास है. प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले और मेरा सपना पूरा हो गया. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने उस क्षण का आनंद लिया और हमने मैच भी जीता

Venktesh Iyer Rahul Dravid IND vs WI avesh khan Rohit Sharma team india