आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपनी घातक तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) को विंडीज दौरे पर जगह मिली है. उन्हें टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया है. पिछले साल उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी से लोगों का ध्यान खींचा था. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आवेश खान (Avesh Khan) कई बड़े विदेशी गेंदबाजों के साथ अपना ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं. अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है उन्हें कगिसो रबाडा किस तरह का सुझाव देते हैं.
रबाडा की वजह से गेंदबाजी में हुआ बदलाव
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे युवा और अनुभवी खिलाड़ी एक साथ साझा करते हैं. दिल्ली की ओर से खेल चुके आवेश, रबाडा और नॉर्खिया तीनों ही अपनी बेतरीन रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. प्लेइंग में जगह मिलने के लिए अक्सर तीनों के बीच कॉम्पिटशन रहा है. फिलहाल आवेश का कहना है कि इस प्रतियोगिता के बाद भी तीनों खिलाड़ियों के बीच बॉन्ड काफी अच्छा है.
रबाडा ने आवेश खान (Avesh Khan) को उनकी गेंदबाजी को लेकर कई महत्वपूर्ण सलाह दिए हैं. जिससे उनमें काफी सुधार भी देखने को मिला है. इस बारे में खुद खुलासा करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने इंडियन एक्पसप्रेस से कहा,
‘रबाडा ने मुझे सिंपल सलाह दी थी लेकिन, इससे मेरी बॉलिंग में बहुत फर्क पड़ा था. रबाडा ने मुझसे कहा कि गेंदबाजी करते हुए मैं यह सोचूं कि इस स्थिति में कौन सी गेंद डालनी चाहिए और फिर वही करना चाहिए. मुझे वही गेंद डालनी चाहिए जिस पर मुझे सबसे ज्यादा यकीन हो क्योंकि वह मेरी बेस्ट गेंद होगी.’
रिकी पोंटिंग ने जताया था भरोसा
युवा खिलाड़ी ने यह भी खुलासा किया कि वह रबाडा को गेंदबाजी करते हुए भी देखते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं. मैच के बाद आवेश खान (Avesh Khan) रबाडा और नॉर्खिया के साथ चर्चा भी करते हैं. युवा गेंदबाज का मानना कि वह रबाडा की डेथ बॉलिंग से भी वह काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्हें खुद डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में काफी मजा आता है. उनका मानना है कि वह कई बार वह काफी ज्यादा पिट जाते हैं लेकिन, इससे उन्हें बेहतर करने की ड्राइव मिलती है.
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने ने कहा,
‘रबाडा और नॉर्खिया चोटिल हो गए थे. मुझे पता था कि मुझे मैच खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन मैं थोड़ा सा टेंशन में था. लेकिन, फिर रिकी पोंटिंग ने मुझे हौसला दिया. उन्होंने कहा तुम्हारा समय आ गया है लड़के. पूरे विश्व कप को बताओ की तुम कितने शानदार गेंदबाज हो. हम जानते हैं कि आपके पास प्रतिभा है. अब इसे पूरे विश्व को दिखाओ.’