IPL 2021 ने बदली आवेश खान की किस्मत, टीम इंडिया में मिली जगह, तो गेंदबाजी में बदलाव को लेकर दिया ऐसा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आकाश चोपड़ा ने चुनी आईपीएल 2021 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, विराट-रोहित और बुमराह को नहीं दी जगह

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए बीते शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है. जिसमें 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. स्टैंडबाय के तौर पर इस लिस्ट में जगह बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पेस गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी हैं. जिन्हें भारतीय टीम के साथ इंग्लैड के लिए रवाना होना है.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए आवेश को टीम में मिली जगह

Avesh Khan

टेस्ट चैंपियनशिप की टीम को लेकर हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. एक तरफ जहां कुछ नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए मौका दिया गया है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज भी किया है. फिलहाल दिलचस्प बात तो यह है कि, आवेश खान (Avesh Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाय के रूप में जगह दी गई है.

भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के जाने  को तैयार आवेश ने इस फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, आईपीएल 2021 में उनके प्रदर्शन ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास प्रदान किया है. इस साल दिल्ली की तरफ से डेब्यू करते हुए आवेश ने 8 मुकाबले खेले थे और कुल 14 विकेट चटकाए थे. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है.

स्टैंडबाय के तौर पर टीम में जगह मिलने के बाद पेस गेंदबाज ने कही ये बात

publive-image

हाल ही में आईएएनएस से बात करते हुए आवेश खान (Avesh Khan) ने कहा कि,

"मैंने इस बार दिल्ली के लिए सभी मैच खेले, इसलिए मैं निश्चित रूप से बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस कर रहा था. मैंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. टीम ने मैच भी जीते. हम तालिका में शीर्ष पर थे इसलिए मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा था".

पर्पल कैप की रेस में आवेश दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन, उनका कहना है कि, वो इस बात से निराश हैं कि, इस लीग को बीच में ही रोक दिया गया. हालांकि इस बात की खुशी जरूर है कि इस साल उन्हें जो जिम्मेदारी मिली उसे उन्होंने बखूबी तरीके से निभाया. इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए पेस गेंदबाज ने कहा कि,

"मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई मैनें सही तरीके से निभाया. मैंने हर चरण में गेंदबाजी की. यहां तक कि नई गेंद, मध्य ओवर और डेथ ओवरों के साथ. इस दौरान टीम के कोच और कप्तान ने मुझे काफी प्रोत्साहित भी किया. इसलिए मुझे जो भी स्थिति मिली, मैंने वास्तव में हर बार अच्छा प्रदर्शन किया".

गेंदबाजी में बदलाव को लेकर आवेश ने दिया ये बयान

publive-image

इसके बाद जब आवेश खान (Avesh Khan) से यह सवाल पूछा गया कि, क्या टी20 मोड से टेस्ट मोड में स्विच करना मुश्किल होगा और वह अपनी गेंदबाजी में क्या बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

"टेस्ट में लाइन और लेंथ पर ध्यान लगाना जरूरी होता है. साथ ही धैर्य पर नियंत्रण करना पड़ता है. आप जितनी धैर्य के साथ गेंदबाजी करेंगे उतना बेहतर होगा". 

आवेश खान दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021