IND vs NHNTS: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे दूसरे अभ्यास टी-20 मैच में जमकर कहर बरपा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आवेश खान ने अपनी तेज रफ्तार से नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज को पलक झपकते ही धाराशाई कर दिया.
Avesh Khan ने बल्लेबाज की उड़ाईं गिल्लायां
Fair play Avesh Khan, I'm not sure how you're meant to hit that. 👏 pic.twitter.com/9hWYHJS7Ch
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) July 3, 2022
आवेश खान (Avesh Khan) को धारदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. उनकी गेंदबाजी पर खुलकर खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. IND vs NHNTS के बीच दूसरा टी20 अभ्यास मैच खेला जा रहा है. जिसमें आवेश खान खतरनाक गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
सोशल मीडिया पर उनकी बॉलिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आवेश नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज को अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं. आवेश खान ने दूसरे अभ्यास में नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज रयान रिकेलटन को पलक झपकते ही क्लीन बोल्ड कर दिया. बल्लेबाज भी आउट होने के बाद कुछ देर तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या.
यह नजारा पारी के 7वें ओवर में देखने को मिला. उन्होंने यह विकेट अपने ओवर की आखिरी गेंद पर लिया. बल्लेबाज आवेश खान (Avesh Khan) की गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन रयान रिकेलटन ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. जिन्हें आवेश खान की शानदार गेंद पर वापस पवेलियन जाना पड़ा.
भारत ने नॉटिंघमशायर को 10 विकेट से हराया
भारतीय टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने काउंटी ग्राउंड नाटिंघम में खेले गए दूसरे टी20 अभ्यास मुकाबले को 10 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में हर्षल पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर 2 विकेट अपने नाम किए.
इस मुकाबले में नाटिंघमशायर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य बनाया. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में नाटिंघमशायर की टीम 139 रनों पर ही ढे़र हो गई और भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली.