भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर हर हाल में सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जिसके चलते चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.
वहीं आवेश खान (Avesh Khan) को सीरीज के अगले मैच में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि वो पिछले मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए है. जिसकी वजह से कप्तान रोहित अपने इस धुरंधर खिलाड़ी को अगले मैच में खिला सकते हैं.
आवेश खान की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी 20 सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छानहीं रहा. जिसके चलते उन्हें अगले मैच में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
उनकी जगह रोहित शर्मा अपने पसंदीदा खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) टीम में शामिल किए जा सकते हैं. हर्षल ने रोहित की कप्तानी में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है. हर्षल ने इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ियों में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है.
Avesh Khan नहीं भुना पाए मौका
टीम इंडिया में खेलने के खिलाड़ियों को मौके की तलाश होती है. जिसके जरिए खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह बनाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन आवेश खान (Avesh Khan) ऐसा करने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए है. उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में दो मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें वो अपने प्रदर्शन से कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए.
आवेश खान (Avesh Khan) ने इन दो मैचों में 14.62 की इकॉनमी से 78 रन खर्च कर चुके हैं और 1 ही विकेट हासिल किया है. तीसरे टी20 में तो आवेश ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 15.66 की इकॉनमी से 47 रन खर्च कर दिए. आवेश खान (Avesh Khan) ने भारत के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 विकेट ही हासिल किए हैं.