W,W,W,W,W... टीम इंडिया से निकाले गए आवेश खान ने रणजी में मचाई तबाही, 62 गेंदों में विदर्भ के उड़ा दिए परखच्चे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Avesh Khan

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, आखिरी बार उन्हें पिछले साल एशिया कप 2022 में खेलता हुआ देखा गया था. टीम प्रबंधन उनके ऊपर से भरोसा जताता हुआ नजर नहीं आ रहा है. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY 2023) में Madhya Pradesh vs Vidarbha के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में आवेश शानदार गेंदबाजी करते हुए विदर्भ के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.

Avesh Khan ने रणजी टॉफी में लिए 5 विकेट

Avesh Khan Avesh Khan

रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेशऔर विदर्भ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में विदर्भ के बल्लेबाज MP के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. खासकर आवेश खान (Avesh Khan) अपनी गेंदबाजी के दम पर विदर्भ के बल्लेबाजों पर दबाब बनाए रथा.

आवेश ने इस मुकाबले में 10.2 ओवरों में सिर्फ 9 रन देखकर 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. बता दें कि 31वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे आवेश ने छठी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में आवेश ने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं.

दूसरे दिन कुछ ऐसा है मैच का हाल

publive-image

इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मध्य प्रदेश ने आमंत्रण को स्वीकर करते हुए पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए. जिसमें रजत पाटीदार ने 121 रनों की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई. जबकि सारांश जैन ने 61 रनों का अनमूल्य योगदान दिया.

वही पहली पारी में विदर्भ की टीम शुरूआत में काफी फंसी हुई नजर आईं. कप्तान और सलामी बल्लेबाज फैज फैजल 8 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हो गए. जबकि उनके जोड़ीदार संजय रघुनाथ 53 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद है. बता दें कि दूसरे का दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़े: 6 महीने से टीम इंडिया को पानी पिला रहा है यह खिलाड़ी, रोहित से लेकर हार्दिक तक कोई भी मौका देने को नहीं है राजी

avesh khan Ranji Trophy 2023