IND vs NZ: 24 विकेट लेकर Avesh Khan ने बनायीं भारतीय टीम में जगह, कहा- मेरा सपना अब पूरा हो गया है

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs NZ: 24 विकेट लेकर Avesh Khan ने बनायीं भारतीय टीम में जगह, कहा- मेरा सपना अब पूरा हो गया है

न्यूजीलैंड के साथ होने वाली घरेलु श्रृंखला (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के लिए घरेलु क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले आवेश खान (Avesh Khan) को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. 17 नवम्बर से शुरू हो रही इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को 3 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेलने है.

चयनकर्ताओं ने फिलहाल अभी सिर्फ टी20 के लिए टीम की घोषणा की है. इस टीम में वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyyer), रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) और आवेश खान (Avesh Khan) जैसे कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

मेरा सपना अब पूरा हो गया है: Avesh Khan

Avesh Khan

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) काफी खुश है. टीम में नाम आने के बाद पीटीआई भाषा (PTI BHASHA) न्यू एजेंसी के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा,

हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करता है। मेरा सपना अब पूरा हो गया है. मैंने पिछले घरेलू सीज़न में और इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर मुझे भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अमय खुरसिया, चंद्रकांत पंडित, देवेंद्र बुंदेला और अब्बास अली जैसे पूर्व क्रिकेटरों को उनमें प्रतिभा को पहचानने और फिर अपने पूरे करियर में उनका मार्गदर्शन करने का श्रेय दिया.

परिवार में हैं ख़ुशी का माहौल

Avesh Khan Avesh Khan

आवेश खान (Avesh Khan) को राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने से पुरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है. उनके पिता आशिक खान (Ashiq Khan) ने उनकी इस ख़ास यात्रा को याद करते हुए कहा,

आवेश ने सबसे पहले इंदौर के कोल्ट्स क्रिकेट में दाखिला लिया. उसके कुछ ही दिनों के बाद अमय खुरासिया की नजर उसपे पड़ी और वो उसे अपने साथ अपनी अकादमी ले गए. उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जब वो घर लौटा तो वो सबसे पहले खुरासिया सर के घर गया और उनका आशीर्वाद लिया. 

शानदार रहा था आईपीएल का अंतिम सीजन

Avesh Khan

हाल में ही हुए आईपीएल 2021 में आवेश (Avesh Khan) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई सारे दिग्गजों का ध्यान अपनी तरह खींचा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मुकाबलों में कुल 24 विकेट हासिल किये. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आरसीबी के मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल(Harshal Patel) के बाद वो दुसरे स्थान पर रहे. उनके अभी तक के पुरे आईपीएल करियर पर नजर डाला जाए तो उन्होंने 25 मुकाबलों में कुल 29 विकेट हासिल किए हैं.

IND vs NZ harshal patel avesh khan Ruturaj Gayakwad