Team India: भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच रद्द कर दिया गया. बारिश के कारण इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसके चलते मैच रद्द कर दिया गया. लेकिन, तीसरा मैच रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया सीरीज 2-0 से जीतने में कामयाब रही. हालांकि टीम इंडिया ने यह सीरीज जीत ली. लेकिन एक खिलाड़ी के लिए ये सीरीज बेहद निराशाजनक रही. ये खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर ही बैठा रहा. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी पिछले एक साल से टीम इंडिया में आने के लिए तरस रहा है.
Team India से लगातार नजरअंदाज किये जा रहे आवेश खान
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आवेश खान है. बता दें कि 26 साल के इस गेंदबाज को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. यह गेंदबाज पूरी सीरीज में बेंच गर्म करते हुए नजर आया. आपको बता दें कि आवेश खान ने 1 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India ) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. इसी जोश के साथ आयरलैंड दौरे पर भी कुछ ऐसा ही हुआ.
आखिरी मैच एशिया कप 2022 में खेला गया
जानकारी के लिए बता दें कि आवेश खान ने टीम इंडिया (Team India ) के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में एशिया कप में खेला था. इस टूर्नामेंट में वह फ्लॉप रहे थे. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन तेज गेंदबाज आवेश खान साबित हुए. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 रन बनाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. वहीं, हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 13.25 की इकोनॉमी से 53 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट लिया। इस मैच के बाद से उन्होंने भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में आवेश खान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है
बता दें कि आवेश खान ने आईपीएल के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अभी तक उतने सफल नहीं हो पाए हैं. आवेश ने टीम इंडिया के लिए अब तक 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं. इन टी20 मैचों में आवेश ने 9.11 की इकोनॉमी से रन देते हुए 13 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 3 विकेट हैं. इसके अलावा बता दें कि आवेश खान को एशियन गेम्स के लिए टीम में जगह मिली है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भी उनका जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले लेगा.
ये भी पढ़ें :संन्यास की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करने आ रहा है ये खिलाड़ी, फिटनेस में विराट कोहली को छोड़ा पीछे