Jasprit Bumrah: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम 150 की रफ्तार वाले गेंदबाज के आकाल से जूझ रही है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो उनके विकल्प के रूप में देखे जाने वाले उमरान मलिक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे में भारत को एक ऐसे गेंदबाज की दरकार है जो रफ्तार का सौदागर होने के साथ असरदार भी साबित है। अब दिलीप ट्रॉफी 2023 में बीसीसीआई की ये खोज पूरी होती हुई नजर आ रही है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में एक ऐसा गेंदबाज है जिसने स्पीड से बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए हैं।
Jasprit Bumrah की जगह लेगा ये गेंदबाज
दरअसल, 28 जून से दिलीप ट्रॉफी 2023 का सत्र शुरू हो चुका है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन आमने-सामने है। पहली पारी में सेंट्रल की ओर से 182 रन बनाए गए। तो ईस्ट भी सिर्फ 122 रन पर सिमट कर रह गई, ईस्ट को सिर्फ इस छोटे स्कोर पर रोकने में एक खिलाड़ी ने सबसे अहम भूमिका निभाई वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम में खेल चुके आवेश खान (Avesh Khan) है।
पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 34 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस प्रदर्शन के बाद आवेश खान ने एक बार फिर टीम इंडिया में एंट्री का दावा पेश कर दिया है। साथ ही उन्हें जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ ने तोड़ा विराट कोहली का घमंड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
पिता लगाते थे पान की दुकान
आईपीएल से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय करने से पहले आवेश खान (Avesh Khan) ने कड़ी मेहनत का परिचय दिया है। एक मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के को मिलने वाली चुनौती से जूझते हुए उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पर अपना नाम लिखवाया। आवेश खान के पिता सड़क किनारे पान की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे।
लेकिन उनके परिवार पर मुसीबत का पहाड़ तो तब टूट पड़ा जब प्रशासन ने पान की दुकान हटा दी। साल 2014 में आवेश खान ने अंडर-19 के लिए डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने आर्थिक रूप से सहायता भी करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। वहीं आईपीएल 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइनट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा।
इस वजह से आवेश खान हुए थे बाहर
इसके साथ ही आपको बता दें कि आवेश खान एशिया कप 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद 5 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3 और 13 विकेट हासिल किए हैं। एशिया कप 2022 में उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते बाहर कर दिया गया था, हांग-कांग के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। फिलहाल घरेलू क्रिकेट में आवेश खान एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें - 2023 विश्वकप कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा नहीं ये दिग्गज बना नया कप्तान