आवेश खान ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, 1 मैच में झटके 10 विकेट, टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Avesh Khan in Ranji Trophy 2022-23

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वह वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इन दिनों भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2023 में अवेश ने अपनी धारदार गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. उन्होंने संकेत दे दिए हैं कि उन्हें अब लंबे समय  तक टीम से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. नैशनल टीम के चयनकर्ताओं के मुंह फेर लेने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का मुजायरा किया है.

रणजी ट्रॉफी में Avesh Khan ने की शानदार गेंदबाजी

Avesh Khan Avesh Khan

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. वह मौजूदा रणजी सीजन में मध्यप्रदेश का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने अपनी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. आवेश खान ने रणजी में अभी तक 7 मैचों की 11 पारियों में 31 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि एक बार 1 मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे.

शानदार गेंदबाजी के दम अपनी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

publive-image

जिसकी वजह से उनकी टीम मध्य प्रदेश क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. बता दें कि यह अहम मुकाबला इंदौर में आंध्रा प्रदेश के साथ खेला जाएगा. जो भी यह मुकाबला जितने में सफल रहेगी वह सीधा सेमीफाइल में पहुंच जाएगी. जिसमें तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) अहम भूमिका निभा सकते हैं.

आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए ठोका दावा

Avesh Khan Avesh Khan

इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में ज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) इस मौके को किसी भी हाल में अपने हाथ से गंवाना नहीं चाहेंगे.

बता दें कि रणजी में आवेश की जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उस लिहाज से उन्हें लंबे समय तक नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने 8 मैचों में 31 विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. हालांकि वह लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करने आ रहा है यह खिलाड़ी, उमरान से भी तेज करता है गेंदबाजी

indian cricket team avesh khan Ranji Trophy 2022-23 Madhya Pradesh vs Andhra