"यह तो दूसरा बुमराह है" आवेश खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने अंतिम ओवर में जीता मैच, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Avesh Khan

Avesh Khan: 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से पटखनी देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की. संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम के बल्लबाज़ों ने पहले बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाया और बाद में गेंदबाज़ों ने मोर्चा संभलते हुए दिल्ली को धूल चटा दी. आखिरी ओवर में आवेश खान ने स्टीक गेंदबाज़ी कर ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल की बोलती बंद कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा मीम्स की बाढ़ आ गई.

Avesh Khan ने जीताया मुकाबला

  • इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. राजस्थान को अच्छी शुरुआत मिलने नहीं मिली थी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने निराश किया.
  • जायसवाल ने 5 रन बनाए. वहीं जोस बटलर ने 11 रनों की पारी खेली थी. हालांकि बाद में अश्विन ने 19 गेंद में 29 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रियान पराग ने 45 गेंद में 84 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत टीम ने एक 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआत अच्छी मिली. डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद में 49 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंद में 44 रन बनाए.
  • ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल दिल्ली के लिए अंत तक लड़े लेकिन दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. आवेश खान की स्टीक गेंदबाज़ी से राजस्थान ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.
  • आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी, लेकिन आवेश ने केवल 4 रन दिए और मुकाबला रॉयल्स की झोली में डाल दिया. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च 1 विकेट अपने नाम  किए.
  • राजस्थान ने पहले मुकाबले मे लखनऊ को 20 रनों से पराजित किया था. ये जीत राजस्थान के लिए कई मायनों में खास है. आवेश की घातक गेंदबाज़ी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स साझा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव, यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, लगातार है 100 मीटर के छक्के

यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

https://twitter.com/x1broken1/status/1773410474169897472

ये भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पंड्या की इस हरकत पर आग बबूला हुए इरफान पठान, MI की दूसरी हार का जिम्मेदार ठहराते हुए लगाई फटकार

avesh khan RR vs DC IPL 2024