मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने विशाखापट्टनम में दोयम दर्जे की गेंदबाजी की. जिसकी वजह से कप्तान रोहित ने मुकेश से गेंदबाजी करना भी उचित नहीं समझा. ऐसे में खराब प्रदर्शन के चलते मुकेश कुमार को आखिरी 3 टेस्ट मैचों से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह ये 3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. आवेश खान
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. उससे पहले बीसीसीआई आखिरी 3 टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान करना है. जिसमें तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की जगह आवेश खान (Avesh Khan) को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. आवेश अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई ऑनऑफिशिली टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए थे. वहीं रणजी ट्रॉफी में उनकी धारदार गेदबाजी का जलवा देखने को मिला हैं.
2. उमरान मलिक
इंग्लैंड के खिलाफ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को बाहर किया जाता है तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रफ्तार के जादूगर उमरान मिलक (Umran Malik) को चांस मिल सकता है. उमरान तेज रफ्तार से बॉलिंग करने के लि जाने जाते हैं जो इंग्लिश बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं. उमरान को अभी तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैचों में 16 विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उमरान घरेलू कंडीशन में इंग्लैंड के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
3. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में आखिरी और सबसे अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है जिन्होंने लंबे समय से टेस्ट फॉर्म में मैच नहीं खेला है. भुवी को मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की जगह इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने का मौका मिल सकता हैं. भुवनेश्वर नई बॉल के साथ काफी घातक साबित होते हैं वह बॉल को हवा में दोनों ओर लहराने की कला रखते हैं. जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा सकता है. बता दें कि भुवनेश्वर ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 63 विकेटे चटकाई है. इस दौरान 4 बार 5 विकेटे लेने भी सफल रहे हैं.
यह भी पढ़े: सिर्फ फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया में कुंडली मारे बैठा है ये खिलाड़ी, इस मैच विनर की खा रहा है जगह