भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इसी साल डेब्यू करने का मौका मिला है. आवेश खान को शानदार बॉलिंग के लिए जाना जाता है, जैसा कि उन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा है, हालांकि नेशलन टीम और आईपीएल में गेंदबाजी करने में काफी अंतर है.
जिसका असर साफ तौर से खेले वेस्टइंड़ीज के दूसरे मुकाबले में देखा जा सकता है. आवेश खान इस मैच का हिस्सा थे. जो अपनी गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए. इस मैच का आखिरी ओवर हिटमैन ने अनुभवी गेंदबाज मुवी होते हुए भी आवेश से कराया, लेकिन अवेश खान अपनी इस कसौटी पर खरा नहीं उतर सकें.
Avesh Khan ने रोहित शर्मा किया निराश
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भले ही भारत को हार का सामना करा पड़ा, रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में आवेश खान (Avesh Khan) को आखिरी ओवर देकर उनका इम्तिहान लिया.
तेज गेंदबाज इस चुनौती पर खरा नहीं उतर सके और कप्तान की उम्मीदों को एक बड़ा धक्का लगा. बता दें कि दूसरा मुकाबला जीतने के लिए भारत को आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करने थे, लेकिन आवेश खान ने अपने आखिरी ओवर में बड़ी आसानी से 10 विपक्षी टीम से बनवा दिए.
एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना है मुश्किल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इसी साल एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इन सीरीजों के माध्यम से बीसीसीआई खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जायजा ले रहा है. अगर खिलाड़ी इन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते है, तो उन्हें आगामी एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है.
हालांकि इस प्रदर्शन के बाद आवेश खान (Avesh Khan)का एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना बहुत मुश्किल हो गया है, क्योंकि इसके लिए उन्हें अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज अपनी जगह के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर चुके हैं. आवेश खान (Avesh Khan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में 2.2 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट लिया. वो भारत की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.