दिलीप ट्रॉफी में आवेश खान (Avesh Khan) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से यह शतक उस समय आया है जब उनकी टीम मुश्किल हालातों से घिरी हुई थी। इंडिया ए के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बिना रन बनाए वापस लौट रहे थे ऐसे में सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाने में आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने साझेदारी कर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
इसी के साथ इंडिया ए के बल्लेबाज शाश्वत रावत ने भी शानदार शतक बनाया और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें- 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने आर अश्विन, अब ये रिकॉर्ड तोड़ पाना हुआ नामुमकिन
Avesh Khan का तूफानी अर्धशतक
भारत के घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आवेश खान (Avesh Khan) ने धमाकेदार तूफानी अर्धशतक लगाकर सनसनी मचा दी है। एक समय पर जब इंडिया ए का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पा रहा था उस समय तेज गेंदबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी के गेंदबाजों को चौंका दिया। अपनी इस पारी के दौरान वो अंत तक नाबाद रहे और टीम के स्कोर को 297 रनों तक पहुंचा दिया।
फ्लॉप हुई इंडिया ए की बल्लेबाजी
इस मैच के दौरान इंडिया ए के टॉप ऑर्डरों के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बल्लेबाजी की शुरूआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह और मयंक अग्रवाल मात्र 6 रन बनाकर वापस लौट गए। इसके बाद रियान पराग और तिलक वर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद शाश्वत रावत ने शतक लगाकर टीम को संभाला और 124 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद आवेश खान (Avesh Khan) ने भी उनकी इस मेहनत को बर्बाद नहीं जाने दिया। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए अहम पारी खेली।
गेंदबाजी में इस गेंदबाज ने दिखाया दम
इंडिया सी की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो वी वयश्क ने 4 विकेट अपने नाम किए। रियान पराग और शाश्वत सहित पारी में सबसे अहम विकेट उन्होंने अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही अंशुल कंबोज ने 3 विकेट अपने नाम किए। इंडिया सी के गेंदबाजों ने शुरूआत में शानदार गेंदबाजी की और इंडिया ए के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स ने चुना अपना नया बल्लेबाजी कोच, 11 हजार रन बनाने वाले को सौंपी जिम्मेदारी