IPL2022: मैच खत्म होते ही किससे फोन पर बात कर रहे थे आवेश खान? खुद गेंदबाज ने शख्स का नाम

Published - 05 Apr 2022, 01:13 PM

Avesh khan

IPL2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल के 12वें मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया. इस मैच में लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने काफी कंजूसी के साथ गेंदबाजी का नमूना पेश किया. आवेश खान ने अपने कोटे के 4 ओवर करते हुए महज 24 रन दिए. साथ ही 4 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की कमर तोड़ दी. इस मुकाबले के बाद दीपक हुड्डा से बातचीत करते हुए आवेश खान ने बताया की उनकी माँ हॉस्पिटलाईज थीं

Avesh Khan ने 4 विकेट माँ को किये समर्पित

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

आवेश खान (Avesh Khan) ने हैदराबाद की टीम के खिलाफ 4 ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद धाकड़ बल्लेबाज दीपक हुड्डा और आवेश खान बात करते हुए नजर आए. दीपक हुड्डा ने आवेश खान से पूछा कि आपने शानदार गेंदबाजी करते इस फ्रैंचाइजी के लिए पहली बार 4 विकेट हासिल किए हैं, तो आप ये आप किसको को डेडिकेट करना चाहोगे? आवेश खान ने कहा कि,

"मैं अपने चारों विकेट अपनी अम्मी को डेडिकेट करना चाहूंगा. क्योंकि वो हॉस्पिटलाईज है.वहां से उनका सपोर्ट मुझे मिला. मैच खत्म होने के बाद मैने अपना फोन उठाया और उनको फोन लगाया. उनका हाल चाल लिया"

दीपक हुड्डा ने अपने प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

Deepak Hooda GT vs LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak hooda) फॉर्म में चल रहे हैं. टीम को लगातार रन बना कर दे रहे हैं. उनका बल्ला अभी तक खूब चला है. उन्होंने तीन मैचों में दो हाफ सेंचुरी लगा दी है. हैदराबाद के खिलाफ भा हुड्डा ने 33 गेंदों पर विस्फोटक पारी खेली. मैच खत्म होने के बाद आवेश खान ने दीपक हुड्डा से पूछा, आप अच्छे फॉर्म हैं, लगातार रन बना रहे हैं, उसक बारे में क्या कहना चाहेंगे. दीपक हुड्डा ने कहा कि,

महत्वपूर्ण इंनिग थे जैसे भी दोनो. जब आप टीम के लिए निरंतर बनाने तो अच्छा लगता है. रन बनाते समय डिफरेंट फिलिंग मिलती .

Tagged:

IPL 2022 deepak hooda avesh khan SRH vs LSG 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर