VIDEO: नजर हटी, दुर्घटना घटी... सूर्या ने दिखाई लोमड़ी जैसी चालाकी, पाकिस्तानी बल्लेबाज रह गया हक्का-बक्का

Published - 21 Sep 2025, 10:43 PM | Updated - 21 Sep 2025, 10:55 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। लीग चरण के बाद सुपर-4 में भिड़ रहे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। वहीं, अब भारत (IND vs PAK) को जीत के लिए 120 गेंदों पर 172 रन की जरूरत होगी।

हालांकि, टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला टीम इंडिया के लिए मिला-जुला रहा, क्योंकि इस मैच में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने मिलकर चार आसान कैच छोड़ दिए, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरे मैच के दौरान फील्ड पर मुस्तैद नजर आए। यही कारण है कि उनकी चालकी देखकर पाकिस्तानी बल्लेबाज भी हक्का-बक्का रह गया। अब सूर्या की इस मुस्तैदी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

IND vs PAK हास्यापद तरीके से आउट हुए नवाज

भारत के खिलाफ पाकिस्तान एक समय काफी तेजी से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान (IND vs PAK) की पारी को 20 ओवर में 171 रन पर रोक दिया। हालांकि, पारी के 19वें ओवर में कप्तान सलमान अली आगा और मोहम्मद नवाज बल्लेबाजी कर रहे थे। स ओवर की तीसरी गेंद पर सलमान अली आगा लेग साइड में खेलकर एक सिंगल ले लेते हैं, लेकिन मोहम्मद नवाज दूसरा रन लेने की कोशिश में हास्यापद तरीके से आउट हो गए।

जब नवाज रन आउट हुए तो एक समय तो उन्हें भी यह यकीन नहीं हुआ कि आखिर ये हुआ क्या उनके साथ, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने ये चेक करने के लिए थर्ड अंपायर की मदद मांगी, और रिप्ले में साफ देखा गया कि जब गेंद स्टंप पर लगी उस समय नवाज क्रीज के बाहर थे। ऐसे में नवाज को हास्यापद होकर मैदान के बाहर लौटना पड़ा।

सूर्या ने पाकिस्तान को दिया चकमा

पाकिस्तान (IND vs PAK) के नंबर-5 बल्लेबाज को आउट करने में सबसे अहम योगदान कप्तान सूर्यकुमार यादव का रहा, क्योंकि जब सलमान ने लेग साइड की शॉट खेलकर सिंगल निकाला, लेकिन नवाज दूसरे रन के प्रयास में क्रीज से थोड़ा बाहर निकल गए थे।

लेकिन, जैसे ही उन्हें मालूम चलता है कि वह दूसरा रन पूरा नहीं कर पाएंगे, तो वह आराम-आराम से क्रीज के अंदर जाने लगे। यहां पर कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी चालाकी दिखाते हुए मोहम्मद नवाज के एंड पर थ्रो कर देते हैं और उन्हें पता ही नहीं चला था कि थ्रो आ रहा है। जब तक वह क्रीज के अंदर अपना बल्ला रख पाते, इतनी देर में सूर्या के थ्रो ने विकेट पर रखी गिल्लियों को जमीन पर गिरा दिया था।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की घटिया फील्डिंग ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

नवाज ने बनाए 21 रन

भारत के खिलाफ पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे मोहम्मद नवाज बल्ले से कोई अधिक कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने भारत (IND vs PAK) के खिलाफ अहम मुकाबले में 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 21 रन बनाए। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 110 के करीब था।

हालांकि, उनके बाद बल्लेबाजी करने आए फहीम अशरफ ने 8 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 20 रन बनाए, जिसके चलते पाकिस्तान (IND vs PAK) 20 ओवर में 171 तक पहुंचने में सफल रही, क्योंकि जिस तरह से नवाज बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर यह लग रहा था कि उनके बल्ले और गेंद का संपर्क आज होना काफी मुश्किल है।

VIDEO: पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan mohammad nawaz Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टॉस भारत ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

मोहम्मद नवाज़ कप्तान सूर्यकुमार यादव के चालाकी भरे थ्रो से हास्यास्पद तरीके से रन आउट हो गए।