AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों नें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 25 दिसंबर को गिफ्ट उपहार में दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गिफ्ट देना अब भारी पड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गिफ्ट देने पर सरेआम लताड़ा है.
AUS vs PAK: गिफ्ट देने पर भड़क उठा ये कंगारू दिग्गज
दरअसल क्रिसमस डे पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के अलावा मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गिफ्ट दिया था, जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी केरी ओ कीफ (Kerry O Keefe) भड़क उठे. उनका मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को गिफ्ट देने की बजाया खेल पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम और शान मसूद खेल भावना दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाएंगे. सौरव गांगुली ने स्टीव वॉ को गिफ्ट नहीं दिया होगा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्रिसमस डे गिफ्ट देने के बजाय आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए". ज़ाहिर है कि पाकिस्तान ने पहले दिन ढीला खेल दिखाया है, जिसके बाद केरी ओ कीफ टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे.
यहां देखें वीडियो -
Pakistan players and staff have come with Christmas gifts for Aussies and their families in the MCG nets. pic.twitter.com/5r7n66sPks
— Daniel Cherny (@DanielCherny) December 24, 2023
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. कंगारुओ को दमदार शुरुआत मिली. डेविड वॉर्नर ने 38 रनो का योगदान दिया, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 42 रनों की पारी खेली. 66 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की खराब क्रिकेट देखने के बाद केरी ओ कीफ भड़क उठे.
कौन हैं केरी ओ कीफ?
74 साल के केरी ओ कीफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट मैच में 25.76 की औसत के साथ 644 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 2 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 16 की औसत के साथ 16 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1977 में खेला था.
यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी
यह भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना