स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ रच दिया इतिहास, पहली बार ऐसा किया कारनामा

Published - 29 Nov 2020, 05:09 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर टीम इंडिया के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

स्टीव स्मिथ ने दूसरे वनडे मैच में जड़ा शतक

India vs Australia: Steve Smith Was Different Class Altogether, Says Aaron Finch | Cricket News

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. जिसमें उन्होंने 100 से भी ज्यादा रनों की साझेदारी की. जिससे टीम में आने वाले दूसरे बल्लेबाजों को काफी मदद मिली.

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के फर्स्ट डाउन के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी टीम इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी शानदारी पारी को एक शतक के लिए बदला था. जो टीम के लिए काफी मददगार साबित हुई.

वहीं अब दूसरे मैच में भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए खिलाफ एक और शतक जड़ा. उन्होंने अपनी इस पारी में 64 गेंद खेलकर 162.5 की स्ट्राइक रेट 104 रनों की पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल है. एक शानदार पारी को अंजाम दिया.

पहले मैच भी जड़ चुके शतक

Steve Smith makes it back-to-back tons as Australia pile up 389-4 | Deccan Herald

ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया के खिलाफ शानदार पारी को अंजाम दिया था. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया खिलाफ 66 गेंदों खेलकर 159.09 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे.

उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के कप्तान आरोन फिंच के आउट होने के बाद भी टीम में रन की कमी को कम होने नहीं दिया और टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी को देखना सभी क्रिकेट प्रशासक के लिए दिलचस्प था.

इससे पहले भी उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बड़े मैच में अहम पारियां खेली हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को कई बड़े मैच में मैच जिताऊ पारी खेली. उन्हें अपनी टीम में एक संकट मोचन के रूप में भी देखा जाता है. जो अपनी टीम को कई बड़े में जिता चुके हैं.

भारत के खिलाफ स्मिथ ने लगाए तीन शतक

India vs Australia 2020, 3rd ODI: Steve Smith Century Pushes Australia to 286/9 in Bengaluru | India.com

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच श्रृंखला का आगाज हो चुका है. जिसमें वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी को अंजाम दिया. वहीं इससे पहले साल 2019 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया आया था उस समय भी स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं अब उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक पूरे किए हैं.

Tagged:

स्टीव स्मिथ आरोन फिंच डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम