AUSvsIND: पांचवी बार भारतीय टीम ने चौथी पारी में किया ये कारनामा, एलीट लिस्ट में हुए शामिल

Published - 11 Jan 2021, 03:50 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया किकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा। ये ड्रॉ मैच टीम इंडिया के लिए किसी जीत से कम नहीं है। सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने से दोनों टीम के पास अभी भी 1-1 अंक हैं और अब सभी को चौथे व निर्णायक मैच का इंतजार होगा। मगर क्या आप जानते हैं सिडनी टेस्ट में पांचवीं बार चौथी पारी में भारतीय टीम ने सबसे अधिक ओवर बल्लेबाजी की है।

सिडनी टेस्ट में चौथी पारी में भारत ने की 131 ओवर बल्लेबाजी

सिडनी टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिडनी टेस्ट मैच को ड्रॉ करना आसान नहीं था। मगर भारतीय बल्लेबाजों के बुलंद हौंसलों का ही परिणाम रहा कि वह अपनी बनाई रणनीति पर सफलतापूर्वक खरे उतरे। इस मैच में ना केवल ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट को ड्रॉ किया है।

बल्कि भारत ने पांचवीं बार ड्रॉ टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे अधिक ओवर बल्लेबाजी करने का कारनामा किया है। दरअसल, इस मैच में भारत ने चौथी पारी में 131 ओवर बल्लेबाजी की। जी हां, 131 ओवर तक भारत के बल्लेबाज क्रीज पर टिके रहे और आखिर में 334-5 के स्कोर के साथ मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

पहले चार बार कब हुई सर्वाधिक ओवर बल्लेबाजी ?

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी टेस्ट मैच में पांचवी बार ड्रॉ टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 1979-80 में ये कारनामा किया था, तब भारत ने चौथी पारी में 131.0 ओवर बल्लेबाजी की थी। उससे पहले हुए तीन मैचों की जानकारी ये है:-

भारत ने ड्रॉ में 4 वीं पारी में सर्वाधिक ओवर खेलें
150.5 बनाम इंग्लैंड ओवल 1979
136.0 बनाम वेस्टइंडीज ​​कोलकाता 1948/49
132.0 बनाम वेस्टइंडीज ​​मुंबई BS 1958/59
131.0 बनाम पाकिस्तान दिल्ली 1979/80
131.0 वी औस सिडनी 2020/21 *

सिडनी टेस्ट मैच के हीरो रहे विहारी-अश्विन

सिडनी टेस्ट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में भारत ने मैच को ड्रॉ करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए इस मैच में हीरो की भूमिका हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने निभाई।

दोनों खिलाड़ी क्रीज पर एक दीवार की तरह अड़ गए और फिर मजाल है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को एक भी विकेट मिला हो। विहारी-अश्विन ने 259 गेंदों का मिलकर सामना किया और 62 रन बनाए। इस दौरान विहारी हेम्सट्रिंग इंजरी से जूंझ रहे थे, तो वहीं अश्विन के शरीर पर लगातार कंगारु गेंदबाजों की गेंद लगती रही। मगर अंत भला तो सब भला, आखिर में एक ओवर पहले ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने इस मैच को ड्रॉ स्वीकार किया। तब भारत का स्कोर 334-5 का रहा।