AUSvsIND : ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश बन सकती विलेन, मैच में खलल पड़ना तय
Published - 13 Jan 2021, 09:56 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारत के बीच सीरीज का चौथा व आखिरी मैच गाबा ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला है। सभी क्रिकेट प्रशंसक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस मैच में सीरीज की विजेता टीम मिलने वाली है। मगर आइए मैच शुरु होने से पहले जान लेते हैं कि 15 जनवरी से 19 जनवरी तक ब्रिस्बेन का मौसम कैसा रहेगा, कहीं बारिश मैच में खलल तो नहीं डालने वाली है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज निर्णायक मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। अब तक के सभी तीनों मैच अच्छी तरह से हुए हैं और फैंस ने क्रिकेट का खूब लुफ्त उठाया है। मगर अब ब्रिस्बेन में बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है। असल में मैच के दूसरे दिन व तीसरे-चौथे दिन बारिश की आशंका है। अब यदि बारिश तीन दिन होती है, तो मैच यकीनन उससे प्रभावित हो सकता है।
पहला दिन : अधिकतम तापमान 31 डिग्री, निम्नतम 22 डिग्री, नमी 57 %, हवा 15-25 किलोमीटर प्रति घंटा
दूसरा दिन : अधिकतम तापमान 31 डिग्री, निम्नतम 22 डिग्री, नमी 60 %, हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा
तीसरा दिन : अधिकतम तापमान 32 डिग्री, निम्नतम 22 डिग्री, नमी 62 %, हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा
चौथा दिन : अधिकतम तापमान 28 डिग्री, निम्नतम 21 डिग्री, नमी 68 %, हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा
पांचवां दिन: अधिकतम तापमान 31 डिग्री, निम्नतम 21 डिग्री, नमी 57 %, हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा
भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी टेस्ट मैच को ऐतिहासिक तरीके से ड्रॉ किया और अब भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। मगर इस मैच से पहले भारत के एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन टीम को चुनना बेहद मुश्किल होने वाला है।
अब ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा रूल्ड आउट हो चुके हैं और जसप्रीत बुमराह का खेलना भी असभंव लग रहा है। ऐसे में संभवत: प्लेइंग इलेवन में बुमराह की जगह टी नटराजन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं प्लेइंग इलेवन में रिद्धिमान साहा व ऋषभ पंत दोनों एक साथ खेल सकते हैं।
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 200-2021 के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने एक - एक मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। अब दोनों टीमों का सामना ब्रिस्बेन में होगा। 15 जनवरी से गाबा में खेले जाने वाले मैच के लिए क्रिकेट फैंस व खिलाड़ी उत्साहित होंगे, क्योंकि ये सीरीज निर्णायक मैच होने वाला है।
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम