AUSvIND: विराट के रणबांकुरों को दिखाना होगा जीत के '10 का दम', हारे तो हो जायेगा भारत को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान
Published - 28 Sep 2017, 07:11 AM

आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मौजूदा समय में भारत के दौरे पर है, जहां पर पांच वनडे सीरीज का चौथा एकदिवसीय मैच आज, यानि 28 सिंतबर को बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान टीम इण्डिया के खिलाफ होना है।
गुरूवार को होने वाले इस अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबले में अगर भारतीय टीम ने कंगारुओं के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है, तो वह पहली बार लगातार दस वनडे अर्न्तराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज करा लेगी।
ताज बरकरार के लिए जीत जरूरी
टीम इण्डिया को अपना नंबर वन का ताज बरकरार रखने के लिए यह जीत आवश्यक है। मौजूदा समय में भारतीय टीम 120 रेंटिग के साथ नंबर 1 पर विराजमान है, वही दूसरे नंबर पर टिकी साउथ अफ्रीका की रेटिंग 119 है। जिसकी वजह से अगर यह मैच कंगारुओं के खिलाफ हार जाती है तो टीम इण्डिया, साउथ अफ्रीका के साथ 119 अंकोंं के बराबरी अंक पर पहुंच जायेगा। लेकिन दशमलव के कुछ अंतर से दक्षिण अफ्रीका की टीम बाजी मारते हुए पहले नंबर का खिताब अपने नाम दर्ज करा लेगी। वहीं अगर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच नीली जर्सी की टीम जीत जाती है, तो वह 121 रेटिंग के साथ खुद को नंबर 1 की मजबूत दावेदार के रूप में बना लेगी।
कोहली का घरेलू मैदान
आपको बता दें, आईपीएल टीम के राॅयल चैलेंजर्स बेगंलुरू की तरफ से खेलने वाले कप्तान कोहली के लिए चिन्नास्वामी का मैदान घरेलू मैदान की तरह रहेगा। इसके अलावा बतौर टीम इण्डिया के कप्तान के रूप में उनका क्रिकेट कैरियर शानदार रहा है। वह इस साल 1137 रन बनाकर सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके है।
जिसके कारण उऩपर अपने आईपीएल टीम के घरेलू मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करने का अतिरिक्त दबाव रहेगा, हालांकि अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम इण्डिया द्वारा मिल रही लगातार जीत के बाद कोहली इस वनडे मैच में भी कंगारुओं के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए दिख सकते हैं।
मौसम और पिच की रिपोर्ट
बात अगर बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी में होने वाले मैच के पहले स्थानिय मौसम पर की जाए तो मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश की पूरीं संभावना नजर आती है। मैच के पहले किए गए अभ्यास में जहां भारतीय टीम भारी बारिश के चलते बुधवार को सिर्फ दो घण्टे ही नेट पर अभ्यास कर सकी, वहीं दूसरी तरफ मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम नेट के अभ्यास से महरूम रही।
अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा, कि बारिश की आशंकाओं में घिरा यह मैच कहीं इन्द्रदेव के मेहरबान के बाद रद्द या फिर कम ओवरों का न हो जायें।