वर्ल्ड कप के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन 15 स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 06 Sep 2025, 03:28 PM | Updated - 06 Sep 2025, 03:34 PM

Table of Contents
World Cup: भारत और श्रीलंका साल 2026 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) में संयुक्त रूप से मेजबानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं इस साल 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. जिसकी मेजबानी भी श्रीलंका और भारत द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी.
इस टूर्नामेंट से पहले 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जबकि अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. आइए एक नजर वर्ल्ड कप (World Cup) के स्क्वाड पर डाल लेते हैं.
World Cup के लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली संभालेगी. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2022 में खिताब अपने नाम कया था. इस बार भी वर्ल्ड कप (World Cup) में उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
बता दें कि जिन खिलाड़ियों ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप (World Cup) में चैंपियन बनाया था. इस बार कप्तान एलिसा हीली को उन खिलाड़ियों का साथ मिलेगा. चनयकर्ताओं ने बेथ मूनी, ऐश गार्डनर और ताहलिया मैकग्राथ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है.
The 15 players off to defend Australia's crown ✈️🏆
— ICC (@ICC) September 5, 2025
More ahead of #CWC25 beginning on September 30 ➡️ https://t.co/le4GYzPBNP pic.twitter.com/emeetvcO7U
सोफी मोलिनक्स और जॉर्जिया वोल को मिली जगह
वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का काफी मजबूर नजर आरही है. वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनक्स को भी शामिल किया गया है और वह विश्व कप के दौरान घुटने की चोट से उबरकर वापसी करेंगी. जबकि उनके अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहैम स्पिन गेंदबाजी विभाग को और अधिक गहराई देने का काम करेगी. क्योंकि, भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर स्पिनर गेंदबाजों का कमाल देखने को मिलता है. इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर गेंदबाजों को अधिक महत्व दिया है.
उन्होंने अपनी फिरकी के से बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशा किया है. वहीं युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को टीम में जगह मिली है और वह पहली बार विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हैं. जॉर्जिया ने पिछले साल भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था. इस दौरान अच्छी लय में नजर आई थी. उन्होंने 3 वनडे मैचों में 86.50 की औसक से 173 रन बनाए थे. इस दौरान 101 रन की शतकीय पारी भी खेली थी.
कंगारू टीम का 12 अक्टूबर को भारत से होगा सामना
ऑस्ट्रेलिया का 12 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (World Cup) में मेजबान भारत से आमना -सामनो होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. उससे पहले दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिसमें दोनों टीमें अपनी स्टेंथ और विकनेस को परखना चाहेंगी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बड़े मंच पर हमेशा भारत को दर्द दिया है. 2005 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीता. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 फाइनल में हुआ था. जहां भारत को हार मिली, ऐसे में इस बार हरमनप्रीत कौर को कंगारू टीम से सचेत रहना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने CWC25 के लिए टीम का किया ऐलान
ऑस्ट्रेलिया टीम : एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम
यह भी पढ़े : अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, तगड़ी फिटनेस और सिक्स पैक वाले 4 खिलाड़ी शामिल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर