IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले हुए टीम का ऐलान, 15 महीने बाद इस खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री
Published - 10 Feb 2024, 06:22 AM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। 15 फरवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। फिलहाल भारत और इंग्लैंड सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। इसलिए तीसरा मैच जीतकर टीमें बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, इस मैच (IND vs ENG) से पहले टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। सिलेक्टर्स ने दो मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले हुए टीम का ऐलान
भारत में टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके दो मुकाबले खले जा चुके हैं और तीसरा मैच राजकोट में वीरवार से खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह दी है। इस बीच माइकल नेसर की 15 महीनों के बाद टीम में एंट्री हुई है। इसके अलावा उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है जिन्हें वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में मौका मिला था।
इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम (NZ vs ENG) का कप्तान पैट कमिंस को नियुक्त किया गया है। स्टीव स्मिथ टीम के उप-कप्तान होंगे, जबकि जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी विभाग को मजबूत करेंगे। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में 29 फरवरी से 4 मार्च तक खेला जाएगा। 8 मार्च से 12 मार्च तक क्राइस्टचर्च में दोनों टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर