अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, चैंपियंस RCB से खेल चुके कुल 7 खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 02 Nov 2025, 10:53 AM | Updated - 02 Nov 2025, 10:54 AM

Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। पांच मैचों की T20 श्रृंखला के शुरुआती दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा T20 मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत के खिलाफ अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें आईपीएल में आरसीबी की टीम की ओर से खेल चुके 7 खिलाड़ियों को मौका मिला है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

अंतिम दो T20 के लिए Australia की टीम का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच चौथा T20 मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाना है। वहीं 8 नवंबर को पांचवा T20 मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इन दो T20 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने चौथे और पांचवे T20 मुकाबले के लिए अपनी टीम में आरसीबी से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को जगह दी है। चलिए एक-एक करके आपको सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे और पांचवे T20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी टीम में आईपीएल में आरसीबी की टीम की ओर से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को जगह दी है। इन 7 खिलाड़ियों में टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिपि, एडम जंपा,मार्कस स्टोइनिस, ट्रेविस हेड और बेन डोर्सेस को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली है। यह सभी खिलाड़ी आरसीबी की टीम के लिए खेल चुके हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2024 के सीजन तक आरसीबी की टीम से लंबे समय तक क्रिकेट खेला। इसके अलावा ट्रेविस हेड भी आरसीबी की टीम की ओर से लंबे समय तक खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की बात की जाए तो वह 2016 और 2017 में आरसीबी की टीम के लिए खेले थे और उन्होंने कई बेहतरीन पारियां भी खेली थी। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस भी आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से खेले थे।

यह भी पढ़ें : RCB से खेले 3 तो MI से खेल चुके 5 खिलाड़ियों को मौका, बचे हुए 2 टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन

इन खिलाड़ियों को मिला ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह

भारत के खिलाफ अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम की बात की जाए तो टीम में टिम डेविड,ट्रेविस हेड, मैथ्यू शार्ट, कप्तान मिचेल मार्श,मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। मैक्सवेल शुरुआती 3 T20 मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इसके अलावा टीम में जोश इंग्लिश, जोश फिलिपि, जेवियर बार्लेट, नाथन एलिस, एडम जंपा जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जो ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान) मैथ्यू शार्ट, ट्रेविस हेड, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, माहिल बियर्डमैन, जोश इंग्लिश, जोस फिलिपि, जेवियर बार्लेट, बेन डोर्सेस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, एडम जंपा।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,6,6…, टीम से निकाले जाने का गुस्सा करुण नायर ने बल्ले पर उतारा, लगातार दूसरे मैच में जड़ा तूफानी शतक

Tagged:

RCB Team Australia ind vs aus Glenn Maxwell Tim David cricket news