अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, मिशेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा.....

Published - 03 Nov 2025, 02:13 PM | Updated - 03 Nov 2025, 11:36 PM

Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। तीन टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अंतिम दो T20 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। इन अंतिम 2 टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अंतिम दो टी20 मुकाबले के लिए अपनी टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो शुरुआती मुकाबले में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अंतिम दो टी20 मैचों के लिए Australia की स्क्वाड का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच अंतिम दो टी20 मुकाबले 6 और 8 नवंबर को खेले जाने हैं। इन दो टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हो गई है जो शुरुआती टी20 मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे।

अंतिम दो टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम में ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है जो अंतिम दो टी20 मुकाबले में टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि मैक्सवेल शुरुआती 3 मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे।

ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा की हुई टीम में वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच खेले जाने वाले अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल को जगह मिली है। एडम सांप शुरुआती 3 T20 मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वह टीम में वापस आ गए हैं।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली है। वह भी प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया से एक बार फिर ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 36 वर्षीय कप्तान 29 साल का उपकप्तान

इन खिलाड़ियों को मिली ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह

भारत के खिलाफ अंतिम दो टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। शुरुआती तीनों टी20 मुकाबले में उनके पास ही टीम की कप्तानी थी और आगे भी वही कप्तानी करते दिखाई देंगे।

इसके अलावा टीम में बल्लेबाजी में जोश इंग्लिश,टिम डेविड,मिचेल ओवेन, मैथ्यू शार्ट, जोश फिलिपि, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो ऑस्ट्रेलिया की टीम को अंतिम दो T20 मुकाबले में मजबूती प्रदान करते दिखाई दे सकते हैं।

इसके अलावा टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो तनवीर सांघा, एडम जंपा, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन को टीम में जिम्मेदारी मिली है। एक मजबूत ऑस्ट्रेलिया की टीम नजर आ रही है।

अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस, एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल।

यह भी पढ़ें : VIDEO: खेल में ही नहीं संस्कारों में भी नंबर वन हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर, ट्रॉफी लेते हुए किया ऐसा काम देखकर फूले नहीं समाएंगे हिंदुस्तानी

Tagged:

Team Australia ind vs aus Tim David Mitchell Marsh Nathan Ellis
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play